अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन तो पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति समर्थन जता चुका है।
सम्मेलन के अध्यक्ष क्या अब अजमेर में कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला के प्रति समर्थन जताएंगे?
=========
21 अप्रैल की रात को अजमेर के पटेल मैदान के निकट राज हंस वाटिका समारोह स्थल पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की स्थानीय ईकाई की ओर से एक सामूहिक भोज का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक वोट देने की अपील के साथ-साथ कांग्रेस के प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला का स्वागत भी किया जाएगा। कहा जा रहा है कि इसी कार्यक्रम में झुनझुनवाला के प्रति अग्रवाल समाज की ओर से समर्थन जताया जाएगा। समारोह में सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपालशरण गोयल खासतौर से भाग ले रहे हैं। दिल्ली से अजमेर आते समय टेलीफोन पर संवाद करते हुए गोयल ने माना कि अजमेर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी अग्रवाल समुदाय के हैं। इसलिए मैं अजमेर के अग्रवाल समाज के निमंत्रण पर आ रहा हंू। मेरा प्रयास है कि अजमेर के अग्रवाल मतदाता अपने विवेक से मतदान करें। मैं अग्रवाल समुदाय को मजबूत करने का प्रयास कर रहा हंू। गोयल ने इस बात को स्वीकार किया कि 19 अप्रैल को दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति धन्यवाद जताने के लिए दिल्ली के व्यापारियों का जो सम्मेलन हुआ था, उसका भी अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के काम अपनी जगह हैं, मैंने अपनी अंर्तात्मा से दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति समर्थन जताया है। मोदी सरकार के प्रति समर्थन जताने के बाद सवाल उठता है कि क्या अजमेर में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकारी कांग्रेस के प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला के प्रति समर्थन जता पाएंगे? समाज के कुछ लोग झुनझुनवाला को समर्थन देने के लिए आतुर हैं। ऐसे लोगों में अधिकतर कांग्रेस के पदाधिकारी है। कुछ कांग्रेसियों ने तो इस समारोह को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है। लेकिन ताजा परिस्थितियों में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा नरेन्द्र मोदी का समर्थन किए जाने पर अब अजमेर में कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। जानकार सूत्रों के अनुसार मोदी के ताल कटोरा स्टेडियम के समारोह को सफल बनाने के लिए दिल्ली में अग्रवाल सम्मेलन की ओर से बड़े होर्डिंग्स लगाए गए। यह दिखाने की कोशिश की गई कि पूरा अग्रवाल समाज मोदी सरकार के साथ है।