टोंक में सरकार से पहले भाजपा सांसद किरोड़ी मीणा ने पीड़ित परिवार की मदद की।
टोंक में सरकार से पहले भाजपा सांसद किरोड़ी मीणा ने पीड़ित परिवार की मदद की। मुख्यमंत्री की पहल पर समझौते के आसार।
========================
राजस्थान के टोंक जिले में पिछले 5 दिनों से चल रहे विवाद में 3 जून की शाम तक समझौते के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि सरकार की पहल से पहले मृतक टैªक्टर चालक हरिभजन मीणा के परिजनों को भाजपा सांसद किरोड़ी मीणा ने दो लाख रूपए की राशि दे दी। मालुम हो कि गत 29 मई को हरिभजन मीणा की मौत उस समय हो गई थी जब वह टैªक्टर में बजरी भरकर ले जा रहा था। परिजनों का आरोप है कि नगरफोर्ट पुलिस ने मीणा की हत्या की है। 30 मई से ही देवली से कांग्रेस के विधायक हरीणा मीणा धरने पर बैठ गए। जब सरकार ने मीणा के धरने की कोई परवाह नहीं की तो 1 जून से मीणा ने आमरण अनशन शुरू कर दिया। मीणा के समर्थन में भाजपा के जन प्रतिनिधि भी अनशन स्थल पर आ गए। इस मामले में सबसे संवेदनशील बात यह है कि मृतक मीणा का शव 29 मई से ही टोंक के सरकारी अस्पताल में रखा हुआ है।चूंकि धरना भी अस्पताल परिसर में ही हो रहा है। इसलिए पूरा अस्पताल परिसर पुलिस छावनी बना हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3 जून को खाद्य मंत्री रमेश मीणा को मौके पर भेजा है। जानकार सूत्रों के अनुसार मीणा को पूरे अधिकार दिए गए हैं यानि पीड़ित परिवार और विधायक हरीश मीणा जो मांग कर रहे हैं, उन्हें मान लिया जाएगा। परिजनों की मांग है कि नगरफोर्ट थाने के सभी कार्मिकांे को सस्पेंड कर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। इसके साथ ही मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और परिवार को पांच लाख रूपए का मुआवजा दिलवाया जाए। पहले इन मांगों पर सहमति नहीं हो रही थी, लेकिन रमेश मीणा के आ जाने से माना जा रहा है कि सभी मांगे मान ली जाएगी। टोंक पुलिस में भी बड़े पैमाने पर फेरबदल होगा। उल्लेखनीय है कि टोंक से ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट विधायक है, लेकिन अभी तक भी इस पूरे प्रकरण में पायलट की टिप्पणी सामने नहीं आई है।
एस.पी.मित्तल) (02-06-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/ www.facebook.com/SPMittalblog Blog:- spmittalblogspot.in M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए) ===========
|
|