बैठक में अनुपस्थित रहे 11 भाजपा विधायकों को कारण बताओं नोटिस मिलेगा। 

बैठक में अनुपस्थित रहे 11 भाजपा विधायकों को कारण बताओं नोटिस मिलेगा।
अनुपस्थित रहने वालों में अजमेर की विधायक अनिता भदेल भी। 

============
17 जून को राजस्थान के भाजपा विधायकों की एक बैठक जयपुर में हुई। इस बैठक में राज्य की कांगे्रस सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में आंदोलन और जनहित के मुद्दों को विधानसभा में उठाने की रणनीति बनाई गई। बैठक के बाद प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 72 भाजपा विधायकों में से 52 ही बैठक में उपस्थित रहे। अनुपस्थित रहने वाले विधायकों को अब कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। राठौड़ ने कहा कि जो बीस विधायक अनुपस्थित रहे उनमें से 9 ने नहीं आने की लिखित में सूचना भिजवा दी थी। राठौड़ ने कहा कि पार्टी की बैठक में सभी विधायकों को अनिवार्य तौर पर आना चाहिए, लेकिन हो सकता है कि कुछ विधायकों को काम हो गया हो। संगठन और विधायकों में अनुशासन बना रहे इसलिए अनुपस्थित रहने वाले विधायकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगा। अनुपस्थित रहने वाले विधायकों में अजमेर दक्षिण क्षेत्र की भाजपा विधायक श्रीमती अनिता भदेल भी शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनसार श्रीमती भदेल अपने विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख महिलाओं के साथ वैष्णों देवी की यात्रा पर गई हुई है। इस संबंध में श्रीमती भदेल ने पार्टी के पदाधिकारियों को पूर्व में ही सूचना भिजवा दी थी। बैठक में अजमेर जिले के विधायक वासुदेव देवनानी, सुरेश रावत, रामस्वरूप लाम्बा व शंकर सिंह रावत ने अपनी उपस्थित दर्ज करवाई।
एस.पी.मित्तल) (17-06-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...