मुकेश अंबानी का जियो अब देगा 700 रुपए में टीवी चैनल, हाई स्पीड इंटरनेट, लैंड लाइन फोन आदि की सुविधा।

मुकेश अंबानी का जियो अब देगा 700 रुपए में टीवी चैनल, हाई स्पीड इंटरनेट, लैंड लाइन फोन आदि की सुविधा। एयरटेल, वोडफोन, टाटा स्काई जैसी कंपनियों को लगेगा धक्का।

===========
12 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजेएम हुई। इसमें कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो गीगा फाइबर सर्विस को लॉन्च किया। अंबानी के मुताबिक मात्र 700 रुपए में उपभोक्ता को टीवी चैनल, हाईस्पीड इंटरनेट सेवा, आजीवन लैंडलाइन फोन आदि की सुविधा मिलेंगी। 700 रुपए के इस प्लान को दस हजार रुपए तक का किया जा सकता है। लेकिन हाईस्पीड इंटरनेट की सुविधा लेने के बाद पूरा घर वाईफाई हो जाएगा। एक परिवार के लिए 700 रुपए का प्लान उपयुक्त माना जा रहा है। जियो की सेवाएं पांच सितम्बर से शुरू हो जाएंगी। अंबानी ने देश के सामने जो हाईस्पीड इंटरनेट की घोषणा की है उससे एयरटेल, वोडाफोन, टाटा स्काई जैसी कंपनियों को भारी धक्का लगेगा। असल में इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा देने के नाम पर एयरटेल और वोडाफोन जैसी मोबाइल कंपनियां उपभोक्ताओं से अधिक शुल्क वसूल रही हैं। इसी प्रकार टाटा स्काई जैसी कंपनियां चैनलों को दिखाने के नाम पर मनमाना शुल्क वसूली रही हैं। टाटा स्काई ने तो अपना प्लान बनाकर उपभोक्ताओं पर थोप दिया है। हालांकि दूर संचार निमायक आयोग (ट्राई) ने उपभोक्ताओं को चैनलों को हटाने की सुविधा प्रदान की है, लेकिन टाटा स्काई जैसी कंपनियां ट्राई के आदेशों को नहीं मानती हैं।  रिलायंस ने 12 अगस्त को जो घोषणा की है, उससे टीवी और इंटरनेट के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। 700 रुपए की सुविधा लेने के लिए 2 हजार 500 रुपए एडवांस जमा कराने होंगे, लेकिन यह राशि कनेक्शन कटवाने पर उपभोक्ता को वापस मिल जाएगी। इसी राशि में सेटऑप बॉक्स भी लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि रिलायंस ने मोबाइल फोन पर इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा देकर भी क्रांतिकारी बदलाव किया था। 399 रुपए के प्लान में 84 दिनों के तक के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग तथा प्रतिदिन डेढ़ जीबी डेटा की सुविधा दी जा रही है। लेकिन नई सुविधा से अब उपभोक्ता अपना टीवी भी चला सकेंगे। उपभोक्ताओं को एक हजार एमबीपीएस से एक जीबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड मिल सकेगी।
एस.पी.मित्तल) (12-08-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...