पुष्कर विधायक सुरेश रावत ने एडीए के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी।
पुष्कर विधायक सुरेश रावत ने एडीए के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी।
18 सितम्बर को एसपी मित्तल टॉक शो में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर तीर्थ के भाजपा विधायक सुरेश रावत से सीधा संवाद हुआ। रावत के इस इंटरव्यूट को यूट्यूब पर देखा जा सकता है। यूट्यूब पर SPMITTAL TALK SHOW लिखते ही रावत का इंटरव्यू देखने को मिल जाएगा। दर्शाकों से आग्रह है कि चैनल को सब्सक्राइब भी करें। टॉक शो में रावत ने सवालों के सटीक जवाब दिए हैं। रावत का कहना रहा कि पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के करीब सवा सौ गांव अजमेर विकास प्राधिकरण की सीमा में आ गए हैं। ऐसे में प्राधिकरण के अधिकारी बेवजह ग्रामीणों को तंग कर रहे हैं। रावत ने कहा कि यदि प्राधिकरण ने अपने व्यवहार में बदलाव नहीं किया तो जनआंदोलन किया जाएगा। मेरे क्षेत्र का कोई भी गांव प्राधिकरण की सीमा में नहीं रहना चाहता है। रावत ने पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्ष से लेकर गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार रही श्रीमती नसीम अख्तर तक पर अपनी राय व्यक्त की है। रावत ने माना कि पुष्कर सरोवर में गंदे पानी पर रोक नहीं लग सकी है, उन्होंने 2008 के बाद बनी पुष्कर की होटलों में लगे ट्यूबवेलों को भी अवैध मानते हुए कार्यवाही करने की मांग की है।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in