मंडावा उपचुनाव की सभा में सीएम गहलोत ने कहा हम सब साथ-साथ हैं।

मंडावा उपचुनाव की सभा में सीएम गहलोत ने कहा हम सब साथ-साथ हैं।
सचिन पायलट मात्र पांच मिनट बोले। सीएम ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के पति के विरोध का मुद्दा भी उठाया।

==========

राजस्थान के झुंझुनूं के मंडावा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी के समर्थन में 18 अक्टूबर को एक चुनाव सभा हुई। इस सभा में सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम सब साथ-साथ हैं। हमारे फोलोवर भी कांग्रेस प्रत्याशी को जीताने में लगे हुए हैं। हालांकि अपने संबोधन में गहलोत ने सरकार और संगठन में विवाद की कोई बात नहीं की। लेकिन यह बताने का प्रयास किया कि मंडावा के उपचुनाव में सरकार और संगठन में कोई मतभेद नहीं है। सीएम गहलोत ने उपचुनाव की सभा में लम्बा भाषण दिया, जबकि प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट मुश्किल से पांच मिनट ही बोले। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में कुछ नहीं कहा, अलबत्ता मंडावा के लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी को जीताने की अपील की। उन्होंने कहा कि रीटा चौधरी मंडावा के लोगों की समस्याओं को लेकर हमेशा चिंतित रहती हैं। प्रदेश संगठन के निर्देश पर रीटा ने मंडावा में संघर्ष भी किया है। सभा में गहलोत, पायलट के अलावा आधा दर्जन मंत्री भी उपस्थित थे।
निर्मला सीतारमन के पति के विरोध का मुद्दा:
देश में चल रही आर्थिक मंदी का मामला उठाते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के पति डॉ. पराकला प्रभाकर भी अब केन्द्र सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना कर रहे हैं। डॉ. प्रभाकर ने अखबार में लिखे अपने लेख में लिखा है कि पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव और डॉ. मनमोहन सिंह की नीतियों पर चलकर ही देश में आर्थिक सुधार किए जा सकते हैं। गहलोत ने सवाल उठाया कि अब केन्द्रीय वित्त मंत्री के पति ही सरकार की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं, तब आम जनता क्या सोचती होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। गहलोत ने इस बात पर अफसोस जताया कि आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा व्यापारी अभी भी मोदी मोदी कर रहा है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को देश के हालातों को समझना होगा।
एस.पी.मित्तल) (18-10-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...