अजमेर की दरगाह से चोरी होने वाले मोबाइल नागौर के पीलवा थाने के भकरी गांव में भी बिक रहे हैं।
अजमेर की दरगाह से चोरी होने वाले मोबाइल नागौर के पीलवा थाने के भकरी गांव में भी बिक रहे हैं।
अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में रोजाना करीब एक लाख जायरीन जियारत के लिए आते हैं। जायरीन के मोबाइल चोरी होने की आम शिकायत है। कुछ जायरीन दरगाह के पुलिस थाने पर शिकायत भी दर्ज करवाते हैं। पुलिस मोबाइल चोरों को पकड़ती भी है। कई बार बड़ी संख्या में चोरों से मोबाइल बरामद भी किए जाते हैं। अभी हाल ही में दरगाह पुलिस के जानकारी मिली कि दरगाह से चुराए गए मोबाइल नागौर के पीलवा थाने के गांव भकरी में बिक रहे हैं। असल में दरगाह के आसपास रहने वालों के कई रिश्तेदार भकरी में रहते हैं। पुलिस ने भकरी के पंकज सोनी से प्राथमिक पूछताछ भी की है। हालांकि मोबाइल चोरी में पंकज सोनी का सीधा हाथ नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि चोरी की वारदात में शामिल युवकों ने पंकज के माध्यम से मोबाइल बेचे हैं। पुलिस अब पंकज से जानना चाहती है कि मोबाइल किन युवकों से लिए और फिर किन-किन को बेचा है। पंकज सोनी ने पुलिस को जांच में सहयोग का भरोसा दिया है। दरगाह थने के सीआई हेमराज ने बताया कि पंकज को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया, लेकिन अभी पुलिस को भकरी के अन्य युवक अरिहंत सुराणा की तलाश है। सुराणा से भी मोबाइल खरीदने वालों के बारे में जानना है। पुलिस की इस कार्यवाही से भकरी और उसके आसपास के क्षेत्रों में खलबली मच गई है। ग्रामीण भी चाहते हैं कि पुलिस इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच करें।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in