तो क्या सरकार की छवि खराब कर रही है दिल्ली पुलिस?

तो क्या सरकार की छवि खराब कर रही है दिल्ली पुलिस?
रेप कांड के विरोध में अकेले धरने पर बैठी युवती को आखिर थाने ले जाकर क्यों पीटा? हैदराबाद में गुस्सा सड़कों पर।

==========

30 नवम्बर को सुबह दिल्ली के संसद मार्ग पर अनु दुबे नाम की एक लड़की अकेले ही धरने पर बैठी थी। अनु का कहना रहा कि हैदराबाद में एक वेटरनरी चिकित्सक महिला के साथ में गैंगरेप कर जिस तरह हत्या की गई उससे वह डरी हुई है। चूंकि वह महिला चिकित्सक की तरह मरना नहीं चाहती, इसलिए अकेले ही विरोध जता रही है। अकेली लड़की के विरोध की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर आई और लड़की को जबरन पुलिस वेन  में बैठा कर थाने ले गई। थोड़ी देर बाद जब लड़की आसंू बहाते हुए थाने से बाहर आई तो उसने बताया कि उसे थाने के अंदर एक पलंग पर फेंक दिया और तीन महिला कांस्टेबलों ने उस पर चढ़ कर शारीरिक यातनाएं दी। उसके शरीर पर नाखून चुभोए गए। धरना नहीं देने की हिदायत देकर उसे छोड़ दिया गया, लेकिन वह अपना धरना जारी रखेगी। अब अनु दुबे के समर्थन में सैकड़ों युवा आ गए हैं। सवाल उठता है कि जो लड़की अकेले ही धरना दे रही थी, उससे दिल्ली पुलिस को क्या खतरा था? आखिर थाने में ले जाकर लड़की के साथ मारपीट क्यों की गई? अब जब अनु दुबे के मामले ने तूल पकड़ा लिया है तो दिल्ली पुलिस बचाव की मुद्रा में है। दिल्ली में जेएनयू के विद्यार्थी पहले ही सड़कों पर है। अनु दुबे का मामला आग में घी डालने का काम करेगा। सवाल यह भी है कि क्या दिल्ली पुलिस सरकार की छवि खराब कर रही है? हैदराबाद का रेपकांड तेलंगाना का है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री चन्द्रशेखर राव हैं और उन्हीं को महिला चिकित्क के रेप और हत्या के प्रकरण में जवाब देना है। लेकिन 30 नवम्बर को दिल्ली पुलिस ने गैर जिम्मेदाराना रवैया दिखा कर हैदराबाद का मामला स्वयं के गले में डाल लिया है। अनु दुबे का ऐसा कोई कृत्य नहीं था जिसकी वजह से उसे थाने ले जाकर मारपीट की जाए। हालांकि मीडिया के दबाव के बाद पुलिस अनु दुबे के मामले में थोड़ी कार्यवाही करेगी, लेकिन फिलहाल दिल्ली पुलिस की वजह से सरकार की छवि खराब हो रही है।
हैदराबाद में गुस्सा सड़कों पर:
हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर युवती से कल हुई सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के नाम मोहम्मद आरिफ, जोलू नवीन, चिंताकुंता और जोलू शिवा हैं।  हैदराबाद में इस घटना को लेकर जबर्दस्त गुस्सा है। हजारों लोगों की भीड़ सड़कों पर घटना के विरोध में आ गई है। भीड़ का गुस्सा इतना अधिक है कि भीड़ पुलिस से मांग कर रही है कि या तो पुलिस इन अपराधियों का एनकाउंटर कर दे या फिर इन्हें भीड़ को सौंप दिया जाए।  राष्ट्रीय महिला आयोग के सदस्य भी पीडिता के घर पहुंच गए हैं। उन्होंने महिला पशु चिकित्सक के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। वहीं, इस घटना को लेकर पूरे देश में उबाल है। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक लोग अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। इस घटना ने देश में कुछ वर्ष पूर्व दिल्ली में हुए निर्भया कांड से मिले घाव फिर हरे कर दिए हैं।
एस.पी.मित्तल) (30-11-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-8955240680
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...