देशभर के टेबल टेनिस खिलाडिय़ों ने अजमेर में दिखाया दम खम।

देशभर के टेबल टेनिस खिलाडिय़ों ने अजमेर में दिखाया दम खम।
धनराज चौधरी की पहल पर शानदार हुआ आयोजन। 

=========

30 नवम्बर को अजमेर के मूलचंद चौहान इंडोर स्टेडियम में 49 अखिल भारतीय अंतर संस्थान टेबल टेनिस चैम्पियनशिप का समापन हुआ। राष्ट्रीय स्तर की यह चैम्पियनशिप टेबल टेनिस फैडरेशन ऑफ इंडिया और पेट्रोलियम स्पोटर्स प्रमोशन बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में हुई। 29 नवम्बर की शाम को चैम्पियनशिप के प्रमुख विजेता खिलाडिय़ों को मैडल और शील्ड देने का अवसर मुझे भी मिला। मेरे साथ राष्ट्रीय खेल अधिकारी प्रमोद जादम, पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, संदीप कटारिया, सामाजिक कार्यकर्ता रणबीर सिंह खुराना आदि ने पुरस्कार दिए। कोई पांच दिनोंतक अजमेर शहर में टेबल टेनिस के देशभर के खिलाडिय़ों का जमावड़ा रहा। करीब साढ़े तीन सौ ख्याति प्राप्त खिलाडिय़ों ने अपना दम खम दिखाया। खिलाडिय़ों के लिए यह चैम्पियनशिप इसलिए भी महत्वपूर्ण  थी कि इसके आयोजन में टेबल टेनिस फैडरेशन भी शामिल रहा। अजमेर वासियों को राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों के खेल को देखने का अवसर मिला। असल में इस शानदार आयोजन को अजमेर में करवाने में टेबल टेनिस फैडरेशन ऑफ इंडिया के मुख्य सलाहकार धनराज चौधरी की अहम भूमिका रही। चौधरी ने बताया कि वे अजमेर के रहने वाले हैं, इसलिए उनका प्रयास होता है कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं अजमेर होती रहे। टीटी के जिन खिलाडिय़ों को हम टीवी चैनलों में देखते हैं उन्हें अजमेर में रूबरू देखने का अवसर मिला है। इसके साथ ही स्थानीय खिलाडिय़ों को खेल की नई तकनीक भी देखने और समझने को मिलती है। चूंकि यह प्रतियोगिता देश के संस्थानों के खिलाडिय़ों की थी, इसलिए सभी प्रांतों के खिलाड़ी अजमेर आए। इससे एक दूसरे प्रांत की संस्कृति और सभ्यता को समझने का भी अवसर मिलता है। चौधरी ने बताया कि अजमेर के मूलचंद चौहान इंडोर स्टेडियम में टेबल टेनिस खेल की राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध है, इसलिए यहां बड़ी प्रतियोगिताएं की जा सकती है। इसी स्टेडियम में पेट्रोलियम स्पोटर्स एकडमी भी संचालित है, इसलिए यहां होने वाली टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं का खास महत्त्व है। उल्लेखनीय है कि देश में खेलों के विकास में धनराज चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। चौधरी लम्बे समय तक टेबल टेनिस फैडरेशन के महासचिव भी रहे। मौजूदा समय में भी अंतर्राष्ट्रीय खेल संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। मोबाइल नम्बर 9828173189 पर चौधरी को बधाई दी जा सकती है।
डॉ. अतुल दुबे होंगे चीफ रैफरी:
नेपाल में दस दिसम्बर से आयोजित होने वाले दक्षिण एशियाई खेलों के लिए अजमेर के डॉ. अतुल दुबे को चीफ रैफरी नियुक्त किया गया है। दुबे राजस्थान टेबल टेनिस संघ की तकनीकी समिति के चेयरमैन भी हैं।
एस.पी.मित्तल) (30-11-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-8955240680
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...