ए-वन टीवी का कवि सम्मेलन 23 जनवरी को अजमेर में।
ए-वन टीवी का कवि सम्मेलन 23 जनवरी को अजमेर में।
देश के दिग्गज कवि सुनाएंगे देश भक्ति की कविताएं।
ए-वन टीवी की ओर से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 23 जनवरी को सायं सात बजे अजमेर के जवाहर रंगमंच पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन रखा गया है। चैनल हैड और ख्याति प्राप्त पत्रकार अनिल लोढ़ा ने बताया कि सम्मेलन में कवि जगदीश सोलंकी, केसर देव मारवाड़ी, दीपक गुप्ता, सुरेन्द्र चतुर्वेदी, मुमताज नसीम, योगेन्द्र शर्मा आदि कविता पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन में प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है। सम्मेलन को सफल बनाने में मयूर शूटिंग का खास सहयोग है। लोढ़ा ने बताया कि ए-वन टीवी की ओर से समय समय पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसके अंतर्गत अजमेर में कवि सम्मेलन रखा गया है। कवि सम्मेलन का प्रसारण ए-वन टीवी पर भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ए-वन टीवी का प्रसारण राजस्थान के साथ साथ देश व विदेशों में टाटा स्काई जैसे बड़े प्रसारण संस्थानों के नेटवर्क पर भी देखा जा सकता है। राजस्थान में हमारा चैनल लगातार बढ़त बना रहा है। चूंकि उन्हें (अनिल लोढ़ा) चालीस वर्षों का पत्रकारिता का अनुभव है,इसलिए सटीक अंदाज में खबरों का प्रसारण होता है। प्रदेश के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण भी हो रहा है। प्रदेश के तहसील स्तर पर संवाददाताओं की नियुक्ति है जो हर क्षण खबरें भेजते हैं। ताजा खबरों के प्रसारण में ए-वन टीवी अव्वल स्थान पर है। भरोसे मंद पत्रकारिता के लिए प्रदेश के पाठक ए-वन टीवी ही देखते हैं। चूंकि प्रसारण संस्थाओं के सभी प्लेट फार्म पर ए-वन टीवी दिखता है, इसलिए गांव-ढाणी में भी मांग बढ़ रही है। लोढ़ा ने कहा कि उनके लिए कमाई से पहले पत्रकारिता है। पत्रकारिता को आगे रखकर ही वे अपने चैनल का प्रसारण कर रहे हैं। मोबाइल नम्बर 9829010668 पर अनिल लोढ़ा से संवाद किया जा सकता है।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in