शाहीन बाग पर न्यूज चैनलों में दो फाड़।

शाहीन बाग पर न्यूज चैनलों में दो फाड़। आज तक और एबीपी न्यूज के एंकरों ने शाहीन बाग के बेमियादी धरने पर पहुंच कर महिलाओं से संवाद किया। 

===========
दिल्ली में शाहीन बाग के बेमियादी धरने पर राजनीतिक दलों में ही मतभेद नहीं है, बल्कि अब न्यूज चैनलों में दो फाड़ हो गए हंै। 29 जनवरी को आज तक और एबीपी न्यूज चैनलों के दिग्गज एंकरों ने शाहीन बाग पहुंच कर धरने पर बैठी महिलाओं से संवाद किया। दोनों न्यूज चैनलों के एंकरों ने कहा कि उन्हें धरने पर आने से किसी ने नहीं रोका। उनके चैनल का अपना कोई एजेंडा नहीं है, इसलिए वे बिना डरे पत्रकारिता कर रहे हैं। इन दोनों चैनलों ने दावा किया कि धरना स्थल पर आने से उन पर कोई शर्त नहीं लगाई गई।  असल में दोनों चैनल यह दिखाने का प्रयास कर रहे थे कि धरना देने वाले किसी भी चैनल का विरोध नहीं कर रहे हैं। आज तक और एबीपी न्यूज चैनल वालों को यह सब जवाबी कार्यवाही में करना पड़ा। गत 27 जनवरी को जब न्यूज नेशन चैनल के वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया के साथ शाहीन बाग में धक्का मुक्की तथा कैमरामैन के साथ मारपीट हुई तो मीडिया ने इस कृत्य की निंदा की। जी न्यूज के एडीटर इन चीफ सुधीर चौधरी भी दीपक चौरसिया के साथ शाहीन बाग पहुंचे और यह दिखाने का प्रयास किया कि उन्हें कवरेज से रोका जा रहा है। दोनों पत्रकारों ने कहा कि वे शाहीन बाग में धरने पर बैठे लोगों से बात करना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं करने दे रहे। दोनों न्यूज चैनलों ने सवाल उठाया कि क्या अब शाहीन बाग में प्रवेश के लिए पासपोर्ट लेना होगा? क्या शाहीन बाग देश से अलग हो गया है? आखिर क्यों मीडिया को रोका जा रहा है? शाहीन बाग धरने के आयोजकों ने आज तक और एबीपी न्यूज चैनल को बुलाकर बता दिया कि शाहीन बाग में मीडिया को नहीं रोका जा रहा है। एनडीटीवी जहां पहले ही शाहीन बाग के धरनार्थियों के साथ खड़ा है, वहीं आर भारत न्यूज चैनल लगातार विरोध कर रहा है। आर भारत को भी सुरक्षा पहरे में दूर से ही शाहीन बाग की रिपोर्टिंग करनी पड़ रही है।
(एस.पी.मित्तल) (30-01-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...