वीएस भाटी अजमेर डिस्कॉम के एमडी बने रहेंगे।
सरकार ने एक वर्ष का कार्यकाल और बढ़ाया।
सीएम और ऊर्जा मंत्री की महत्वपूर्ण भूमिका।
जोधपुर डिस्कॉम अविनाश सिंघवी का कार्यकाल भी बढ़ा।
=========
15 फरवरी को राज्य सरकार ने अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी के कार्यकाल में एक वर्ष की वृद्धि और कर दी है। भाटी की सेवानिवृत्ति 15 फरवरी को सायं पांच बजे होनी थी, लेकिन इससे पहले दोपहर को ही सरकार ने भाटी के कार्यकाल में एक वर्ष की वृद्धि वाला आदेश जारी कर दिया। यानि बीएस भाटी अब अगले एक वर्ष तक अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक बने रहेंगे। यह दूसरा अवसर है जब सरकार ने भाटी के कार्यकाल में एक वर्ष की वृद्धि की है। डिस्कॉम में चीफ इंजीनियर की पदोन्नति के बाद भाटी को एमडी बनाया गया था, लेकिन गत वर्ष सेवानिवृत्ति से पहले ही सरकार ने भाटी के कार्यकाल में वृद्धि की घोषणा कर दी। भाटी के दूसरे कार्यकाल की वृद्धि में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अजमेर डिस्कॉम में 13 जिले आते हैं। इन जिलों के कांग्रेस विधायकों ने भी भाटी के कार्यकाल में वृद्धि की सिफारिश सरकार से की थी। जानकार सूत्रों के अनुसार भाटी ने अपने पिछले एक वर्ष के कार्यकाल की रिपोर्ट मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के समक्ष प्रस्तुत की। इस रिपोर्ट में बताया गया कि राज्य सरकार की योजनाओं को किस तरह से लागू किया गया है। रिपोर्ट देखकर ही ऊर्जा मंत्री और मुख्यमंत्री उत्साहित दिखे और भाटी के कार्यकाल में वृद्धि करने को हरी झंडी दी। गत वर्ष भी भाटी का कार्यकाल मुख्यमंत्री की सिफारिश से ही बढ़ाया गया था। भाटी ने विद्युत निगम में कनिष्ठ अभियन्ता के तौर पर नौकरी शुरू की थी, लेकिन अपनी मेहनत के बल पर भाटी निगम के प्रबंध निदेशक के पद तक पहुंचे, इसे भाटी की कार्यकुशलता ही कहा जाएगा कि सरकार लगातार कार्यकाल में वृद्धि कर रही है। इससे पहले भी एक प्रबंध निदेशक के कार्यकाल में सरकार ने चार बार वृद्धि की थी। भाटी का कार्यकाल फिलहाल दो बार ही बढ़ाया गया है। मोबाइल नम्बर 9829032509 पर भाटी को बधाई दी जा सकती है।
सिंघवी का कार्यकाल भी बढ़ा:
सरकार ने मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर के विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी के कार्यकाल में भी एक वर्ष की वृद्धि कर दी है।
(एस.पी.मित्तल) (15-02-2020)
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)