लॉक डाउन में भी पुष्कर तीर्थ के गुलाब के फूलों की सेज पेश हो रही है ख्वाजा साहब की मजार पर ।
लॉक डाउन में भी पुष्कर तीर्थ के गुलाब के फूलों की सेज पेश हो रही है ख्वाजा साहब की मजार पर ।
खादिम समुदाय अकीदत के साथ कर रहा है रोजाना खिदमत।
ब्रह्मा मंदिर में भी पूजा अर्चना और आरती प्रतिदिन।
दरगाह कमेटी मंगवाती है फूल:
केन्द्र सरकार के अधीन काम करने वाली दरगाह कमेटी के नाजिम शकील अहमद ने बताया कि दरगाह कमेटी ही प्रतिदिन पुष्कर से देशी गुलाब के फूल मंगवाती है और सेज बना कर मजार शरीफ पर पेश किया जाता है। चूंकि सेज पुष्कर के फूलों से बनाई जाती है, इसलिए इसी परंपरा को निभाया जा रहा है। प्रतिदिन 20 किलो फूलों की सेज तैयार कर पेश की जाती है। इसके अतिरिक्त अन्य रस्मों में भी फूलों का उपयोग होता है।
लंगर भी और महफिल भी:
अंजुमन के सचिव अंगाराशाह ने बताया कि दरगाह की परंपरा के अनुरूप रोजाना लंगार बनाया जा रहा है तथा कुछ खादिमों के बीच महफिल की रस्म भी हो रही है। यानि दरगाह में सभी परंपराओं का निर्वाह किया जा रहा है।
ब्रह्मा मंदिर में पूजा अर्चना:
पुष्कर स्थित एक मात्र ब्रह्मा मंदिर में भी पूजा अर्चना का काम नियमित हो रहा है। मंदिर के पूजारी परिवार के सदस्य कमलेश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि समान्य दिनों की तरह प्रात: छह बजे मंगला आरती की जाती है तथा दोपहर डेढ़ बजे से तीन बजे के बीच मंदिर के पट बंद रखे जाते हैं। तीन बजे मंदिर खोला जाता है तथा सायं छह बजे संध्या आरती तथा रात 9 बजे शयन आरती की जाती है। रात 9 बजे शयन आरती के साथ ही मंदिर के पट बंद कर दिए जाते हैं। मंदिर परिसर में होने वाली सभी धार्मिक रस्में श्रद्धालु एलईडी के जरिए मंदिर के नीचे से देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के दौरान भले श्रद्धालु मंदिर परिसर में प्रवेश न कर पा रहे हों, लेकिन मंदिर में सभी धार्मिक रस्में नियमित रूप से हो रही हैं।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in