अजमेर के मित्तल अस्पताल में अब संभव है एडवांस हार्ट फेल्योर रोगी का इलाज। जयपुर या बड़े महानगरों में जाने की जरुरत नहीं। आयुषमान भारत जैसी सरकारी योजनाओं में पात्र मरीज का नि:शुल्क इलाज। कोरोना काल में अन्य रोगों के मरीजों की समुचित देखभाल।
अजमेर के लोगों के लिए यह संतोष की बात है कि अब अजमेर के पुष्कर रोड स्थित मित्तल अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर पर एडवांस हार्ट फेल्योर रोगी को हॉट सीआरटी की सुविधा उपलब्धि करवाई जा रही है। अब तक इस इलाज के लिए अजमेर के रोगियों को जयपुर या अन्य महानगर की ओर भागना पड़ता था। मित्तल अस्पताल के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. विवेक माथुर ने बताया कि विगत दिनों गर्वमेंट कॉलेज के रिटायर प्राध्यापक 78 वर्षीय डॉ. महेश नारायण माथुर को अल सुबह सांस लेने में अचानक कठिनाई हुई। डायबिटीज़ ब्लडप्रेशर आदि से ग्रसित माथुर के लिए सबसे बड़ी समस्या यह थी कि उनकी पूर्व में एंजियोप्लास्टी और फिर बाइपास सर्जरी भी हो चुकी थी। यानि माथुर का हार्ट बेहद कमजोर था। ऐसे में अचानक सांस लेने में कठिनाई होना जानलेवा हो रहा था। माथुर को तत्काल मित्तल अस्पताल में भर्ती किया गया और फिर उन्हें हॉट सीआरटी की चिकित्सा दी गई। इस चिकित्सा में अस्पताल के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आरआर मंत्री का भी सहयोग रहा। डॉ. विवेक माथुर ने बताया कि अब रोगी महेश नारायण माथुर पूरी तरह स्वस्थ हैं। माथुर जैसे रोगियों को हॉट सीआरटी, हार्ट ट्रंासप्लांट अथवा अत्याधुनिक एलवी असिस्ट डिवाइस की जरुरत होती है। डॉ. माथुर ने बताया कि कोविड-19 के विषम दौर में अजमेर के मित्तल अस्पताल में हार्ट फेल्योर रोगियों को हॉट सीआरटी की चिकित्सा उपलब्ध करवाई जा रही है। अजमेर जिले में यह पहला अस्पताल है जहां ऐसी चिकित्सा उपलब्ध है। डॉ. विवेक माथुर के अनुसार हार्ट फेल्योर बहुत ही प्रचलित बीमारी है। हार्ट अटैक के बाद रोगी के हृदय की पम्पिग क्षमता 40 प्रतिशत से कम हो जाए या दवाइयों का उपचार चल रहा हो तो ऐसे में हाट सीआरटी जैसी थेरेपी का लाभ उठाकर मरीज को बचाया जा सकता है।निदेशक डॉ दिलीप मित्तल ने बताया कि मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर पंद्रह सालों से एक ही छत के नीचे समस्त सुपरस्पेशियलिटी जैसे हृदय रोग, कैंसर रोग, गुर्दा रोग, न्यूरो सर्जरी, न्यूरो फिजीशियन, पथरी, प्रोस्टेट एवं मूत्र रोग एवं गेस्ट्रोएण्ट्रोलॉजी आदि भरोसेमंद चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करा रहा है। हॉस्पिटल के दक्ष एवं अनुभवी चिकित्सकों की टीम मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही हैं। निदेशक मनोज मित्तल ने कहा कि मित्तल हॉस्पिटल ने कोविड-19 के दौर में विषम हालात होने के बावजूद राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हार्ट अटैक व हार्ट फेल्योर के अनेक मरीजों को उपचार लाभ पहुंचाया है। हॉस्पिटल में कोविड-19 गाइड लाइन का पूर्ण पालन करते हुए रोगियों के सभी तरह ऑपरेशन जिनमें कार्डियक सर्जरी, एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर, बाईपास व वाल्व सर्जरी, कैंसर सर्जरी, स्पाइन व न्यूरो सर्जरी, डायलिसिस, पथरी, प्रौस्टेट एवं मूत्र रोग से संबंधित सर्जरी शामिल हैंए निरंतर की जा रहीं हैं। इस संबंध में और अधिक जानकारी मित्तल अस्पताल के प्रबंधक जनसंपर्क संतोष गुप्ता से उनके मोबाइल नम्बर 9116049809 पर ली जा सकती है। S.P.MITTAL BLOGGER (22-12-2020)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogBlog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9509707595To Contact- 9829071511