अजमेर भाजपा का जिलाध्यक्ष बदलने का प्रदेश नेतृत्व का अभी कोई इरादा नहीं। डॉ. प्रियशील हाड़ा ही बने रहेंगे अध्यक्ष। मेयर उम्मीदवार के चयन के समय भाजपा विधायक अनिता भदेल ने रखा था प्रस्ताव। 12 फरवरी बृजलता हाड़ा मेयर का पद संभालेंगी। प्रदेश नेतृत्व कहेगा तो इस्तीफ़ा दे दूँगा- डॉ. हाड़ा।
श्रीमती बृजलता हाड़ा के अजमेर का मेयर बनने के बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा है कि उनके पति डॉ. प्रियशील हाड़ा को भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष के पद से हटाया जाएगा। लेकिन भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी कोई बदलाव नहीं होगा। यानि हाड़ा ही जिला अध्यक्ष बने रहेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 फरवरी को जब बृजलता हाड़ा की मेयर पद पर उम्मीदवारी तय हो गई, तब अजमेर दक्षिण क्षेत्र की भाजपा विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने डॉ. हाड़ा को जिलाध्यक्ष के पद से हटाने का प्रस्ताव रखा था। भदेल का कहना रहा कि जब पत्नी को मेयर बनाया जा रहा है तब पार्टी के अध्यक्ष पद पर अन्य कार्यकर्ता को अवसर मिलना चाहिए। भदेल ने अपनी ओर से भाजपा के वरिष्ठ नेता आनंद सिंह राजावत के नाम का भी प्रस्ताव किया। लेकिन तब प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने सख्त टिप्पणी की और जिला अध्यक्ष को बदलने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। यहां यह खासतौर से उल्लेखनीय है कि डॉ. हाड़ा के जिलाध्यक्ष बनने से पहले जब जिला अध्यक्ष को लेकर कवायद चल रही थी, तब भी राजावत का नाम सामने आया था। लेकिन तब उत्तर क्षेत्र के भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने राजावत के नाम का कड़ा विरोध किया देवनानी के विरोध के चलते ही राजावत को जिला अध्यक्ष नहीं बनाया जा सका। वहीं डॉ. हाड़ा ने कहा है कि पार्टी जो भी निर्देश देगी उसके अनुरूप काम करुंगा। पार्टी इस्तीफ़ा मांगेगी तो एक मिनट में दे दूंगा। मेरी पत्नी को मेयर बनवाने में भाजपा के सभी पार्षदों और वरिष्ठ नेताओं की सहमति रही है। मैं हमेशा पार्टी के प्रति वफादार रहा हंू। पार्टी ने जो भी निर्णय लिया है, उसे स्वीकार किया है। जहां तक मेरी पत्नी के मेयर पद से जुड़े कामकाज का सवाल है तो बृजलता हाड़ा पढ़ी लिखी महिला है और वे मेयर पद का दायित्व निर्वाहन करने में सक्षम हैं। महिला को कमजोर नहीं समझा जाना चाहिए। मैं पहले की तरह जिलाध्यक्ष का काम प्रभावी तरीके से करता रहंूगा। पत्नी के मेयर बनने से जिला अध्यक्ष का काम प्रभावित नहीं होगा।12 फरवरी को पद सँभालेंगी:श्रीमती बृजलता हाड़ा 12 फरवरी को मेयर का पद ग्रहण करेंगी। हालांकि श्रीमती हाड़ा का निर्वाचन गत 7 फरवरी को हो चुका है और उन्होंने मेयर पद की शपथ भी ले ली है। लेकिन शुभमुहूर्त नहीं होने की वजह से श्रीमती हाड़ा ने मेयर का पद विधिवत तौर पर ग्रहण नहीं किया है। अब श्रीमती हाड़ा 12 फरवरी को मेयर का पद ग्रहण करेंगी। इस मौके पर निवर्तमान मेयर धर्मेंद्र गहलोत भी उपस्थित रहेंगे। S.P.MITTAL BLOGGER (10-02-2021)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9509707595To Contact- 9829071511