पाठकों और चाहने वालों का ऐसा स्नेह बना रहे। वाकई सोशल मीडिया बहुत पावर फूल है।
13 फरवरी को सुबह से ही मुझे जन्मदिन की बधाई देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया। जन्मदिन पर परिवार वाले तो बधाई देते ही हैं, लेकिन मन को सुकून जब मिलता है, जब आपको चाहने वाले अनजान लोग भी बधाई दे। इसे भले आत्म प्रशंसा माना जाए, लेकिन जब पाठकों ने जन्मदिन की बधाई दी तो अच्छा लगा। राजस्थान और बाहर के प्रदेशों के पाठकों में जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि हम आपके ब्लॉग प्रतिदिन पढ़ते हैं। आप इसी तरह रोजाना देश हित में लिखते रहे। ऐसे शब्द सुनकर मुझे अपने ब्लॉग लिखना सार्थक लगा। मेरे 60वें जन्मदिन पर मैं सबसे पहले अपने पाठकों का आभार प्रकट करना चाहता हंू और ईश्वर से प्रार्थना करता हंू कि लाखों लाख पाठकों का स्नेह ऐसा ही बना रहे। चूंकि मेरे मोबाइल फोनों से करीब 3 हजार से भी ज्यादा वाट्सएप ग्रुप जुड़े हुए हैं, इसलिए मैं वाट्सएप ग्रुप में बधाई देने वालों का आभार प्रकट करने में असमर्थ हंू। लेकिन जिन भी पाठकों ने मुझे जन्मदिन की बधाई दी है, मैं उन सबका का आभारी हंू। इसे मेरे प्रति स्नेह ही कहा जाएगा कि अनेक लोगों ने अपने फेसबुक अकाउंट का फोटो लगाकर जन्मदिन की बधाई दी है। इनमें पुष्कर स्थित जोगणिया धाम के उपासक आदरणीय भंवर जी, बाड़मेर से पत्रकार साथी दुर्ग सिंह राजपुरोहित, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुंदन सिंह रावत, एडवोकेट रेखा पिंगोलिया, पुष्कर के पत्रकार साथी भवानी शंकर उपाध्याय, भाजपा के युवा नेता रोहित यादव, पूर्व उपजिला प्रमुख टीकमचंद चौधरी, अवनिश विल्सन, सुरेश राठौड़, सतीश शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र गांधी, एडवोकेट महेन्द्र भाटी, एडवोकेट हेमराज कनौजिया, समाजसेवी शैलेश गुप्ता आदि शामिल रहे। इन फेसबुक अकाउंटों पर जिन लोगों ने बधाई दी उनका भी आभार। समाजसेवी और सारथी आपके साथ संस्था के प्रमुख मनीष गोयल और उनके साथी देवेन्द्र गुप्ता, राहुल गोयल, जय गोयल, इवेंट विशेषज्ञ कौसिनोक जैन ने दफ्तर आकर मेरा जन्मदिन मनाया और केक भी कटवाया। एक बार फिर सभी का आभार।
S.P.MITTAL BLOGGER (13-02-2021)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9509707595
To Contact- 9829071511