ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी भी विदेशी है। आखिर सीबीआई के नोटिस से टीएमसी में इतनी खलबली क्यों? महाराष्ट्र में संजय राउत ने भाजपा के भ्रष्ट नेताओं के नाम आज तक भी नहीं बताए हैं।
विगत दिनों जब प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के दबंग नेता संजय राउत की पत्नी को आर्थिक घोटाले के एक मामले में नोटिस जारी किया तो राउत ने कहा कि मैं भाजपा के भ्रष्ट नेताओं के नाम उजागर करुंगा। मुझे नोटिस दिलवाकर केन्द्र सरकार ने गलत पंगा लिया है। एक माह गुजर जाने के बाद भी संजय राउत ने भाजपा के नेताओं के नाम उजागर नहीं किए हैं। अलबत्ता उनकी पत्नी अब प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को जांच में चुपचाप सहयोग कर रही हैं। संजय राउत ने भी अब पहले जैसे तेवर नहीं है। नोटिस मिलने पर जो तेवर संजय राउत ने दिखाए थे, वैसे ही तेवर अब पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी दिखा रहे हैं। कोयले की कालाबाजारी के एक मामले में अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी को सीबीआई ने नोटिस दिया है। कोयले की कालाबाजारी के मुख्य आरोपी विनय मिश्रा और अनूपलाला से ममता बनर्जी के परिवार के सदस्यों से कारोबारी रिश्ते रहे हैं। अभिषेक और विनय मिश्रा ने तो एक साथ विदेश यात्राएं भी की है। ममता बनर्जी के परिवार के पास जमा करोड़ों की संपत्तियों में कोयला तस्करों की भूमिका बताई जा रही है। सीबीआई के पास पुख्ता सबूत है, तभी तो ममता बनर्जी जैसी फायर ब्रांड मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्यों को नोटिस दिया गया है। ममता अब इसे मई में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देख रही हैं। ममता का आरोप है कि केन्द्र में सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं के इशारे पर सीबीआई कार्यवाही कर रही है। ममता का यह आरोप सही भी हो सकता है, लेकिन सवाल यह भी है कि कोयले की तस्करी करने वालों से अभिषेक बनर्जी संबंध बनाए, यह तो भाजपा के नेताओं ने नहीं कहा था। तस्करों से संबंध तो अभिषेक ने स्वयं की मर्जी से बनाए हैं। अब जब उन्हीं संबंधों के कारण सीबीआई नोटिस दे रही है तो राजनीतिक द्वेषता का मुद्दा उठाया जा रहा है। सीबीआई ने रुजिरा बनर्जी के साथ-साथ उनकी बहन को भी नोटिस जारी किया है। यानि अभिषेक बनर्जी के राजनीतिक रुतबे का फायदा साली साहिबा ने भी उठाया है। दोनों बहनों से पूछताछ करने के बाद सीबीआई अभिषेक बनर्जी से भी पूछताछ करेगी। ऐसे में ममता की मुसीबतें भी बढ़ेंगी। अब यह भी सामने आ रहा है कि अभिषेक की पत्नी रुजिरा के पास थाईलैंड की नागरिकता है। यानि अभिषेक की पत्नी विदेशी हैं। एक विदेशी महिला की उपस्थिति भी ममता के लिए सिरदर्द बन सकती है। सब जानते हैं कि पश्चिम बंगाल में अभिषेक बनर्जी ही असली मुख्यमंत्री हैं। अभिषेक के फैसलों से नाराज़ होकर ही टीएमसी के मंत्री, सांसद, विधायक आदि भाजपा में शामिल हो रहे हैं। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल पहले ही तनावपूर्ण है। निष्पक्ष चुनाव के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैयारी की जा रही है।
S.P.MITTAL BLOGGER (22-02-2021)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9602016852
To Contact- 9829071511