देश भर के दो लाख राजपूत 22 दिसंबर को जयपुर के भवानी निकेतन में जुटेंगे। श्री क्षत्रिय युवक संघ का हीरक जयंती समारोह। सीएम अशोक गहलोत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को भी बुलाया। अजमेर जिले से भी 100 बसें जाएंगी।

श्री क्षत्रिय युवक संघ का हीरक जयंती समारोह 22 दिसंबर को जयपुर के भवानी निकेतन में धूमधाम से मनाया जाएगा। समारोह में देशभर से करीब दो लाख राजपूत जुटेंगे। संघ की स्थापना 22 दिसंबर 1946 को हुई थी। मौजूदा समय में लक्ष्मण सिंह (जेमलियावास) संघ प्रमुख है। समारोह को सफल बनाने में विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र सिंह राठौड़ और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र राठौड़ भी सक्रिय हैं। कहा जा रहा है कि इस समारोह का राजनीति से कोई सरोकार नहीं है। इसलिए कांग्रेस-भाजपा और अन्य दलों में सक्रिय नेताओं की भी भागीदारी है। चूंकि यह समारोह जयपुर में हो रहा है, इसलिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया को खासतौर से आमंत्रित किया गया है। समारोह में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी भाग लेंगे। इस समारोह में राजपूत समाज के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। राजस्थान की राजनीति में राजपूत समाज का हमेशा से ही दबदबा रहा है। पूर्व राजघरानों के सदस्य भी राजनीति में सक्रिय हैं। प्रदेश की राजनीति में जहां राजपूत समाज की मजबूत भागीदारी है, वहीं राजपूत समाज की अनेक संस्थाएं सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी हुई है। भवानी निकेतन के माध्यम से अनेक संस्थाएं शैक्षणिक क्षेत्र में सक्रिय हैं। राजपूत समाज  के जरूरतमंद युवाओं को अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति तो दी ही जाती है साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था भी की जाती है। कहा जा सकता है कि शैक्षणिक गतिविधियों में राजपूत समाज अन्य समाजों से आगे हैं। समारोह के संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9950303054 लक्ष्मण सिंह जेमलियावास से ली जा सकती है।
अजमेर जिले से सौ बसें:
समारोह से जुड़े देवेंद्र सिंह बाजियावास ने बताया कि अजमेर जिले से राजपूत समाज के लोग सौ बसों में भर कर 22 दिसंबर को जयपुर पहुंचेंगे। श्री क्षत्रिय युवक संघ के हीरक जयंती समारोह में भाग लेने के लिए समाज के लोगों ने जबरदस्त उत्साह है। अजमेर से लोगों को ले जाने के कार्य में विजय राज सिंह जालिया, शिवदयाल सिंह कुड़ी आदि की भी महत्त्वपूर्ण भूमिका है। समारोह के संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9749922222 पर देवेंद्र सिंह बाजियावास से ली जा सकती है। 
S.P.MITTAL BLOGGER (21-12-2021)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9799123137To Contact- 9829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...