महंगाई की वजह से आम आदमी का बुरा हाल-कांग्रेस। दो साल के बाद बाजार में जबरदस्त खरीददारी। जूते चप्पल से लेकर सोना चांदी तक की बिक्री-भास्कर। भास्कर अखबार में छपी खबरों की प्रशंसा राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी करते हैं। हाल ही में विज्ञापन दाताओं को पुरस्कृत भी किया है।

देश के सबसे बड़े अखबार दैनिक भास्कर में 19 अगस्त को प्रथम पृष्ठ पर बाजार में जबरदस्त खरीदारी की खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित की गई है। इस खबर में बताया गया है कि जूते चप्पल से लेकर सोना, चांदी तक खूब बिक रहा है। रिटेल बिक्री में 36 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे देश में सामाजिक और आर्थिक माहौल में जबरदस्त सकारात्मकता का संचार हुआ है। देशभर के होटल, रेस्टोरेंट फुल हैं। रेल गाडिय़ों में आरक्षण की लंबी वेटिंग लिस्ट है, शेयर बाजार भी 10 हजार अंक के पार हो चुका है। आने वाले दिनों में जन्माष्टमी के साथ साथ गणेश चतुर्थी, दशहरा, दीपावली आदि के पर्व भी होंगे। यानी बाजार में महंगाई कहीं भी देखने को नहीं मिल रही है। यदि महंगाई का असर होता तो बाजार में बिक्री की 36 प्रतिशत की वृद्धि नहीं होती। भास्कर की इस खबर को गलत नहीं बताया जा सकता है, क्योंकि भास्कर की खबरों की प्रशंसा गांधी परिवार के मुख्य सलाहकार और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी करते रहे हैं। हाल ही में जयपुर में आयोजित एक समारोह में सीएम गहलोत ने भास्कर अखबार में विज्ञापन देने वाले उद्योगपतियों और बड़े कारोबारियों को भास्कर प्राइड पुरस्कार देकर सम्मानित किया। भास्कर के विज्ञापन दाताओं को प्राइड पुरस्कार देने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीएम गहलोत भास्कर पर कितना भरोसा करते हैं। यदि सीएम गहलोत की नजर में भास्कर की विश्वसनीयता नहीं होती तो गांधी परिवार के सलाहकार गहलोत कभी भी प्राइड पुरस्कार देने नहीं जाते। एक ओर भास्कर अखबार में बाजार में खरीदारी की खबर छप रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी को लगता है कि महंगाई से आम आदमी त्रस्त है। महंगाई के विरोध में ही गत 5 अगस्त को कांग्रेस ने देशव्यापी धरना प्रदर्शन किया था। कांग्रेस का नेतृत्व करने वाले गांधी परिवार के प्रमुख सदस्य राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने काले कपड़े पहनकर दिल्ली में गिरफ्तारी भी दी। कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन में सीएम गहलोत ने दिल्ली में रहकर प्रदर्शन शामिल हुए। गहलोत ने दिल्ली में राहुल गांधी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस और प्रियंका गांधी के साथ रसोई गैस सिलेंडर की ट्रॉली चलाते नजर आए। आने वाले दिनों में भी कांग्रेस महंगाई के विरोध में जन आंदोलन करेगी। भास्कर की खबर के मद्देनजर कांग्रेस के जन आंदोलन का कितना असर होगा, इसका पता इसी वर्ष गुजरात, हिमाचल और जम्मू कश्मीर में होने वाले चुनावों से लग जाएगा।  


S.P.MITTAL BLOGGER (19-08-2022)

Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9929383123To Contact- 9829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...