कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के मामले में ऐसा फैसला दूंगा, जो देश के संसदीय इतिहास में नजीर बनेगा-सीपी जोशी, राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष। भाजपा नेताओं ने कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे स्वीकार करने के लिए ज्ञापन दिया तो पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने जयपुर के मोती डूंगरी मंदिर में पुष्य नक्षत्र में विशेष पूजा की। अहमदाबाद में सीएम गहलोत के घेराव से पहले ही राजस्थान के बेरोजगार युवकों को हिरासत में लिया। गहलोत दिल्ली में।
राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा है कि कांग्रेस विधायकों के सामूहिक इस्तीफे के प्रकरण में वे ऐसा फैसला देंगे जो देश के संसदीय इतिहास में नजीर बनेगा। 18 अक्टूबर को भाजपा विधायक दल के नेता गुलाबचंद कटारिया, उपनेता राजेंद्र राठौड़ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में 25 से भी ज्यादा विधायकों ने सीपी जोशी से मुलाकात की। जोशी को एक ज्ञापन देते हुए भाजपा विधायकों ने जानना चाहा कि 25 सितंबर को कांग्रेस के जिन 90 विधायकों ने इस्तीफा दिया, उस प्रकरण में क्या हुआ। भाजपा नेताओं ने कहा कि यह इस्तीफे सामूहिक तौर पर सीधे आपको (विधानसभा अध्यक्ष) दिए गए थे, इसलिए संवैधानिक दृष्टि से यह मामला बहुत महत्वपूर्ण है। चूंकि इन विधायकों में मंत्री भी शामिल हैं, इसलिए राजस्थान में सरकार को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। प्रदेश की जनता यह जानना चाहती है कि इस्तीफों पर विधानसभा अध्यक्ष ने क्या निर्णय लिया है। इस पर डॉ. सीपी जोशी ने कहा कि यह संवैधानिक मामला है और इस मामले पर विशेषज्ञों से राय ली जा रही है। देश की अन्य विधानसभाओं में जो ऐसे मामले हुए हैं उनका भी अध्ययन करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में फैसला देेने का उनका विशेषाधिकार है। इसलिए जल्द निर्णय करने पर कोई दबाव नहीं डाला जा सकता है। वहीं डॉ. जोशी से मुलाकात के बाद कटारिया, पूनिया और राठौड़ ने कहा कि इस मामले में जोशी को जल्द से जल्द निर्णय करना चाहिए। कटारिया का कहना रहा कि इससे प्रदेश भर में अराजकता का माहौल बना हुआ है। इस्तीफा देने के बाद भी मंत्री सरकार की सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। यदि कांग्रेस के मंत्रियों में थोड़ी भी नैतिकता है तो उन्हें विधानसभा अध्यक्ष के फैसले तक मंत्री पद की सुविधाएं बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में राजस्थान में सरकार को लेकर संवैधानिक संकट खड़ा हो गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने आरोप लगाया कि सीएम गहलोत अब अपनी ही पार्टी के हाईकमान को ब्लैकमेल करने में लगे हुए हैं। हालांकि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है। लेकिन फिर भी विधानसभा अध्यक्ष को अपना निर्णय जल्द देना चाहिए।
वसुंधरा की पुष्य नक्षत्र में पूजा:
18 अक्टूबर को सुबह जब भाजपा के नेता कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर रहे थे, तभी भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जयपुर में ही सुप्रसिद्ध मोती डूंगरी मंदिर में पुष्य नक्षत्र के समय विशेष पूजा अर्चना कर रही थी। राजे भी भाजपा की विधायक हैं, लेकिन उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के पास जाने के बजाए मंदिर में पूजा अर्चना की। माना जाता है कि पुष्य नक्षत्र में पूजा अर्चना करने से मनोकामना पूर्ण होती है। कांग्रेस विधायकों का इस्तीफा राजनीतिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। राजे के समर्थक पहले भी कह चुके हैं कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जाए। हालांकि समर्थकों की इस मांग को भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने नकार दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं ने कई बार कहा है कि अगला चुनाव भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के फूल पर लड़ा जाएगा। यानी भाजपा के किसी भी नेता को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया जाएगा।
युवाओं को लिया हिरासत में:
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 18 अक्टूबर को गुजरात के चुनावी दौरे पर रहे, गहलोत के आने से पहले ही राजस्थान बेरोजगार एकत्रित महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने अहमदाबाद में गहलोत का घेराव करने की घोषणा कर दी। उपेन यादव के नेतृत्व में राजस्थान के सैकड़ों बेरोजगार युवक इन दिनों अहमदाबाद में कांग्रेस के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 18 अक्टूबर को उपेन यादव के नेतृत्व में सीएम गहलोत का घेराव होगा इससे पहले ही यादव और उनके समर्थकों को अहमदाबाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यही वजह रही कि घोषणा के मुताबिक गहलोत का घेराव नहीं हो सका। उपेन यादव का आरोप है कि राजस्थान में घोषणा के मुताबिक गहलोत सरकार ने भर्तियां नहीं निकाली है तथा पूर्व में ली गई परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित नहीं हो रहे हैं। इससे राजस्थान का युवा बेरोजगारी का सामना कर रहा है।
S.P.MITTAL BLOGGER (18-10-2022)
Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9929383123To Contact- 9829071511