कॉमेडियन कामरा ने अब नाम लेकर कहा एकनाथ शिंदे और अजीत पंवार गद्दार है। अब टेरर फंडिंग का आरोपी अब्दुल राशिद सांसद बन सकता है तो कॉमेडियन कामरा क्यों नहीं?
मुंबई के कॉमेडियन कुणाल कामरा ने पहले बिना नाम लिए व्यंग्यात्मक लहजे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पंवार को गद्दार कहा, लेकिन जब इन दोनों उप मुख्यमंत्रियों के समर्थकों ने कामरा के स्टूडियो में तोड़ फोड़ कर दी तो कामरा ने स्पष्ट कह दिया कि उन्होंने अपने गाने में गद्दार शब्द का इस्तेमाल शिंदे और पंवार के लिए ही किया है। कामरा ने कह दिया कि शिंदे और पंवार के समर्थक कितनी भी गुंडागर्दी कर ले, लेकिन मैं सत्य कहने में नहीं हिचकिचाऊंगा। कामरा ने माफी मांगने से भी इंकार कर दिया है। जानकार सूत्रों के अनुसार कुणाल कामरा अब उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना के प्रवक्ता होंगे। उद्धव ठाकरे ने भी कुणाल कामरा के गाने और बयान को सही ठहराया है। मालूम हो कि शिंदे ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना और अजीत पंवार ने शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में बगावत कर पहले महाराष्ट्र की महागठबंधन की सरकार को गिरा दिया और फिर गत विधानसभा के चुनावों में इन दोनों नेताओं ने अपनी मूल पार्टी को हरा दिया। अब महाराष्ट्र में शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और पंवार के नेतृत्व वाली एनसीपी को ही असली माना जाता है। शिंदे और पंवार के समर्थक इस बात से नाराज है कि महाराष्ट्र की जनता के फैसले के बाद भी कुणाल कामरा उन्हें गद्दार बता रहे हैं। कुणाल कामरा के ताजा बयान से यह मामला अब और तूल पकड़ेगा। इस बीच महाराष्ट्र महानगर पालिका ने मुंबई के खार स्थित यूनिकॉन्टिनेंटल होटल के अवैध निर्माण को भी तोड़ दिया है। इसी होटल में कुणाल कामरा अपना स्टूडियो चलाता है। अब चूंकि उद्धव ठाकरे का समर्थन मिल गया है, इसलिए कुणाल कामरा को मुंबई में स्टूडियो की कोई कमी नहीं रहेगी। कामरा की लोकप्रियता अब तक मुंबई में ही थी, लेकिन ताजा घटनाक्रम से उनकी लोकप्रियता देशभर में हो गई है। कुणाल कामरा रातों रात देश के ख्याति प्राप्त कॉमेडियन बन गए। कहा जा सकता है कि कामरा का मकसद पूरा हो गया है।
बन सकते हैं सांसद विधायक:
कुणाल कामरा अब सांसद अथवा विधायक बन सकते हैं। जम्मू कश्मीर में टेरर फंडिंग के आरोपी इंजीनियर अब्दुल राशि भी सांसद बन चुके हैं। इंजीनियर राशिद पर विदेशों से पैसा लेकर जम्मू कश्मीर में आतंकवाद फैलाने का आरोप है।
S.P.MITTAL BLOGGER (25-03-2025)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9166157932To Contact- 9829071511