खाचरियावास के भाई करण सिंह के नाम के साथ राठौड़ लिखने पर नाराजगी। इसलिए हिंदुओं में एकता नहीं हो पाती।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के जयपुर स्थित आवास पर 14 अप्रैल को ईडी की जो रेड हुई उस पर मैंने 16 अप्रैल को ब्लॉग लिखा था। इस ब्लॉग में खाचरियावास के भाई करण सिंह के नाम के साथ राठौड़ शब्द लिख दिया गया। जबकि कारण सिंह का सरनेम शेखावत है। शेखावत और राठौड़ दोनों ही सरनेम राजपूत समाज के है। लेकिन इसके बावजूद भी 16 अप्रैल को राजपूत समाज के राठौड़ गोत्र के लोगों ने मुझे फोन कर अपनी नाराजगी जताई। फेसबुक और वाट्सएप के माध्यम से सैकड़ों राठौड़ों ने अपनी नाराजगी का इजहार किया। कुछ ने तो मेरी पत्रकारिता को ही चुनौती दे दी। यह सही है कि मुझे करण सिंह का सरनेम शेखावत लिखना चाहिए, लेकिन सवाल उठता है कि राजपूत समाज के ही एक व्यक्ति का सरनेम भूलवश राठौड़ लिख दिया तो कौन सा गुनाह हो गया? क्या शेखावत राजपूत समाज में नहीं आते? आज जब देश में संपूर्ण हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत है, तब कुछ लोग राठौड़ और शेखावत के मुद्दे पर ही अटके हैं। मुझे नहीं पता कि राजपूत समाज में राठौड़ और शेखावत में कोई फर्क है। मैं तो शेखावतों को भी राजपूत समाज का सम्मानीय व्यक्ति मानता हंू। मुझे याद है कि भैरो सिंह शेखावत जब राजस्थान के मुख्यमंत्री बने थे, तो उन्होंने पूर्व राजघरानों और ठिकानों की पुरानी हवेलियों को पर्यटन स्थल बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, तब शेखावत ने इस बात का ध्यान नहीं रखा कि कौन सा ठिकानेदार राठौड़ है या नहीं। यूं तो भगवान राम भी राजपूत जाति से संबंध रखते थे। लेकिन क्या आज भगवान राम को सिर्फ राजपूत जाति तक सीमित रखा जा सकता है। राम तो सभी जातियों के आराध्य देव है। करण सिंह के नाम के साथ राठौड़ लिख दिए जाने पर मैं अपनी भूल स्वीकार करता हंू, लेकिन मेरा मानना है कि शेखावत भी संपूर्ण हिंदू समाज के अंग है। हिंदू समाज में जितना महत्व राठौड़ों का है उतना ही शेखावतों का होना चाहिए। जब भारत के और कट्टरपंथियों का खतरा मंडरा रहा है, तब हिंदुओं को एकजुट रहने की जरूरत है। करण सिंह के नाम के साथ राठौड़ लिखकर मेरा मकसद राठौड़ जाति के सम्मान को ठेस पहुंचाना नहीं था।
S.P.MITTAL BLOGGER (17-04-2025)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9166157932To Contact- 9829071511