माहेश्वरी बंधुओं की जंग का अखाड़ा बना पुष्कर का सेवासदन। 16 दिसंबर के हंगामे से पहले ही 14 दिसंबर को अध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा ने असाधारण सभा बुलाई।
देश भर के माहेश्वरी बंधुओं की जंग का अखाड़ा अब पुष्कर स्थित सेवा सदन (माहेश्वरी धर्मशाला) बन गया है। अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर के चुनाव कराने को लेकर यह संस्था दो गुटों में विभाजित हो गई है। मौजूदा अध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा का दावा है कि गत 31 अगस्त की साधारण सभा में मौजूदा कार्यकारिणी का कार्यकाल एक वर्ष बढ़ा दिया गया है। जबकि असंतुष्ट गुट का कहना है कि मौजूदा कार्यकारिणी का कार्यकाल विधिवत तौर पर 9 दिसंबर समाप्त हो गया है, इसलिए राम कुमार भूतड़ा को अध्यक्ष पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। जब कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा हो जाता है, जब या तो चुनाव करा लिए जाते हैं या फिर मार्ग दर्शक मंडल की भूमिका प्रभावी हो जाती है। संस्था के चुनाव कराने को लेकर ही 16 दिसंबर को पुष्कर स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में बड़ी संख्या में असंतुष्ट सदस्य एकत्रित हो रहे है। इस एकत्रित करने का उद्देश्य भूतड़ा पर अध्यक्ष पद से इस्तीफे का दबाव डालना है। लेकिन इस हंगामेदार एकत्रित करण के पहले ही 14 दिसंबर को अध्यक्ष भूतड़ा ने असाधरण सभा बुलाने की घोषणा कर दी है। आमतौर पर कार्यकारिणी अथवा साधारण सभा का पत्र संस्था के महामंत्री की ओर से जारी किया जाता है, लेकिन 14 दिसंबर को दोपहर एक बजे पुष्कर में होने वाली असाधाण सभा का पत्र खुद अध्यक्ष भूतड़ा ने जारी किया है। इस पत्र में लिखा गया है कि संविधान के अनुसार यदि पांच सौ आजीवन सदस्य मांग करते हैं तो असाधारण सभा बुलाई जा सकती है। 14 दिसंबर की सभा में गत 12 नवंबर को प्रबंधन कार्यकारिणी की बैठक में हुए निर्णयों पर चर्चा की जाएगी। मालूम हो कि 12 नवंबर को वीसी के जरिए संस्था की प्रबंध समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में अयोध्या में निर्माणाधीन धर्मशाला की प्रगति को लेकर चर्चा हुई, साथ ही अप्रैल माह में चुनाव की घोषणा पर भी विमर्श हुआ था। भूतड़ा ने जो पत्र जारी किया है उसके अनुसार अध्यक्ष की सहमति से भी किसी भी विषय को बैठक में रखा जा सकता है। स्वाभाविक है कि 14 दिसंबर की बैठक में भी बड़ी संख्या में माहेश्वरी बंधु एकत्रित होंगे। भूतड़ा के इस पत्र में यह भी जानकारी दी गई है कि दोपहर एक बजे की बैठक से पहले 11 बजे से धर्मशाला परिसर में भोजन की शुरुआत हो जाएगी। सभी सदस्य पहले भोजन करेंग और फिर दोपहर एक बजे बैठक में शामिल हों। वहीं दूसरी ओर 14 दिसंबर की असाधारण सभा के सदंर्भ में असंतुष्टों का कहना है कि रामकुमार भूतड़ा अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए जोड़ तोड़ और षडय़ंत्रण कर रहे हैं। भूतड़ा भले ही 14 दिसंबर को असाधारणसभा करें लेकिन चुनाव की मांग को लेकर 16 दिसंबर को देश भर के माहेश्वरी बंधु पुष्कर में एकत्रित होंगे। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि संस्था के चुनाव का मामला पुष्कर की अदालत में भी चला गया है। इस संबंध में अदालत ने संबंधित पक्षों को नोटिस भी जारी किए हैं।
S.P.MITTAL BLOGGER (10-12-2025)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9166157932To Contact- 9829071511

