टाटा पावर की ओवर बिलिंग से अजमेर के उपभोक्ता परेशान।
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष ने भी माना डिस्कॉम एमडी का कोई नियंत्रण नहीं।
अनेक कांग्रेस पार्षदों की भूमिका संगठन के हित में नहीं।
विजय जैन की बेबाक टिप्पणियां।
=========
20 सितम्बर के एसपी मित्तल टॉक शो में अजमेर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन से सीधा संवाद हुआ। जैन ने सभी सवालों पर बेबाक टिप्पणियां की। जैन का यह टॉक शो यू-ट्यूब पर देखा जा सकता है। यू-ट्यूब पर SPMittalTalkshow लिखते ही इंटरव्यू देखने को मिल जाएगा। सत्तारूढ़ पार्टी के शहर अध्यक्ष जैन ने माना कि टाटा पावर की ओवर बिलिंग से अजमेर का बिजली उपभोक्ता परेशान हैं। दिखाने के लिए जनसुनवाई होतीे है, लेकिन उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिलती। अजमेर विद्युत वितरण निगम (डिस्कॉम) के प्रबंध निदेशक वीएसभाटी का भी टाटा पावर के अधिकारियों पर कोई नियंत्रण नहीं है, इसलिए अब ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला से शिकायत की जाएगी। जैन ने यह भी स्वीकार किया कि नगर निगम में पार्षद के अनेक पार्षदों की भूमिका संगठन के हित में नहीं है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली हार, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, असंतुष्ट कार्यकर्ताओं आदि से जुड़े सवालों का जवाब विजय जैन ने अपने ही अंदाज में दिया। राजनीति में सक्रिय रहते हुए भी जैन ने पर्यूषण पर्व के दौरान 10 दिनों तक उपवास किया। यानि जैन लगातार 10 दिनों तक सिर्फ बूंद बूंद पानी पर निर्भर रहे। जैन ने कहा कि अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली तो बखूबी निभाऊंगा।
एस.पी.मित्तल) (20-09-19)
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)