विकास के मुद्दे पर अजमेर शहर भाजपा के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा और शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन के बीच झड़प।

विकास के मुद्दे पर अजमेर शहर भाजपा के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा और शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन के बीच झड़प। हेड़ा ने पूछा-नगर निगम में कांग्रेस के पार्षद मुंह पर पट्टी बांध कर क्यों बैठे रहे? जैन ने सचिन पायलट की उपलब्धियां गिनाई। 

===========
21 अक्टूबर को एसपी मित्तल टॉक शो में अजमेर शहर भाजपा के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन के बीच जोरदार राजनीतिक झड़प हुई। हालांकि मेरा मकसद दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के अध्यक्षों से एससी वर्ग की महिला के अजमेर का मेयर बनने के बारे में राय जानना था, लेकिन जब धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व वाले भाजपा बोर्ड और विकास की बात आई तो हेड़ा और जैन आमने-सामने हो गए। दोनों के बीच तीखे अंदाज में संवाद हुआ। आमतौर पर विनम्र दिखने वाले हेड़ा और जैन को बहस में उत्तेजित देखा गया। जैन के आरोपों का जवाब देते हुए हेड़ा ने कहा कि जब भाजपा बोर्ड में विकास नहीं हुआ तो फिर नगर निगम में कांगे्रस के पार्षद मुंह पर पट्टी बांध कर क्यों बैठे रहे? क्यों नहीं कांग्रेस के पार्षदों ने विरोध किया? कांग्रेस के पार्षदों की भूमिका के मुद्दे पर जैन को एक कुछ नरम होना पड़ा, लेकिन पलटवार करते हुए जैन ने कहा कि सचिन पायलट ने अजमेर के सांसद और केन्द्रीय मंत्री रहते हुए विकास के जो कार्य करवाए, वो भाजपा के सांसदों के कार्यकाल में नहीं हुए। दोनों ही नेताओं ने दावा किया कि एससी वर्ग की महिला को मेयर बनवाने में कार्यकर्ताओं की कोई कमी नहीं है। भाजपा और कांग्रेस में एससी वर्ग की महिलाओं का पर्याप्त प्रतिनिधित्व है। लेकिन हेड़ा और जैन यह वायदा नहीं कर रहे कि चुने हुए पार्षदों में से ही मेयर उम्मीदवार बनाया जाएगा हेड़ा का कहना रहा कि यह परिस्थितियों पर निर्भर करता है। हेड़ा और जैन ने एक दूसरे को करारा जवाब दिया है, वहीं एसपी मित्तल के तीखे सवालों के जवाब भी सटीक अंदाज में दिए हैं। यू ट्यूब पर एसपी मित्तल टॉक शो लिखने से हेड़ा और जैन का इंटरव्यू देखा जा सकता है। पाठकों से आग्रह है कि यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब भी करें।
एस.पी.मित्तल) (21-10-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
 
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-8955240680
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...