गुस्साए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा भाजपा विधायकों को शर्म आनी चाहिए।
गुस्साए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा भाजपा विधायकों को शर्म आनी चाहिए।
विधायकों के ऐसे आचरण से मैं स्वयं को प्रताडि़त महसूस कर रहा हंू-विधानसभा अध्यक्ष जोशी।
कोटा में बच्चों की मौत के लिए चिकित्सा मंत्री जिम्मेदार।
12 फरवरी को राजस्थान विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। हालात इतने खराब हुए कि विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को कहना पड़ा कि सदस्यों के ऐसे आचरण से उन्हे प्रताडि़त होना पड़ रहा है। बिगड़ते हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी कहना पड़ा कि सदन की गरिमा बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी पक्षों की है। हंगामे की शुरुआत कोटा के जेके लोन अस्पताल में हुई बच्चों की मौत को लेकर हुआ। भाजपा के विधायकों ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की कार्यशैली को लेकर आपत्ति जताई। विधायकों का कहना रहा कि बच्चों की मौत के लिए चिकित्सा विभाग जिम्मेदार है, इसलिए रघु शर्मा को चिकित्सा मंत्री के पद से इस्तीफा देना चाहिए। भाजपा विधायकों के आरोपों का जवाब रघु शर्मा देना चाहते थे, लेकिन हंगामे की स्थिति को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने अगले सवाल के लिए संबंधित विधायक का नाम बोल दिया। इस पर चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने तल्खी दिखाते हुए विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि मैं पूरी तैयारी करके आया हंू। मुझे अपनी बात कहने का अवसर दिया जाए। रघु शर्मा ने कहा कि विपक्ष अपने एजेंडे के तहत मुझे प्रताडि़त कर रहा है, इसलिए मुझे जवाब देने का अवसर मिलना चाहिए। इस पर अध्यक्ष जोशी ने कहा कि ऐसे आचरण से तो मैं स्वयं को प्रताडि़त महसूस कर रहा हंू। अध्यक्ष जोशी की पीड़ा को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि विपक्ष की भावनाओं का भी वेलकम होना चाहिए। लेकिन सदन की गरिमा का ख्याल सभी को रखना चाहिए। चूंकि रघु शर्मा को विधानसभा में बोलने नहीं दिया, इसलिए शर्मा ने विधानसभा से बाहर आकर मीडिया के सामने अपने गुस्से का इजहार किया। शर्मा ने कहा कि कोटा के सरकारी अस्पताल में पिछले दिनों हुई बच्चों की मौत पर विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहा है। भाजपा के शासन में भी इसी अस्पताल में बच्चों की मौत हुई थी, तब के चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद कहा था, मैं शर्मिंदा हंू कि मैं चिकित्सा मंत्री हंू। जबकि मैंने तो चिकित्सा मंत्री के नाते अपनी जिम्मेदारी निभाई। रघु ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पूर्व में कोटा के अस्पताल के लिए जो धनराशि स्वीकृत की उसे वसुंधरा राजे वाली भाजपा सरकार ने नहीं दिया। भाजपा को डर था कि विधानसभा में उसकी पोल खुल जाएगी, इसलिए मुझे बोलने नहीं दिया। ऐसी राजनीति के लिए भाजपा के विधायकों को शर्म आनी चाहिए। रघु ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बेरोजगारी, आर्थिक संकट आदि मुद्दों पर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर अक्सर हमला करते हैं, इसलिए कोटा अस्पताल की आड़ लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार की छवि खराब की जा रही है। बच्चों की मौत पर भाजपा को विरोध करने का कोई नैतिक आधार नहीं है। गुस्साए चिकित्सा मंत्री ने कहा कि कोटा के अस्पताल में एक भी बच्चे की मौत अस्पताल की लापरवाही से नहीं हुई है। सरकार ने अब 67 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए हैं, ताकि 156 बैड का नया अस्पताल बन सके। हम सिस्टम को सुधार रहे हैं, जबकि भाजपा सिर्फ राजनीति कर रही है।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in