कोरोना वायरस की वजह से राजस्थान में मुख्यमंत्री गहलोत के सार्वजनिक कार्यक्रम भी बंद होंगे।
कोरोना वायरस की वजह से राजस्थान में मुख्यमंत्री गहलोत के सार्वजनिक कार्यक्रम भी बंद होंगे। गहलोत ने सार्वजनिक समारोह में भीड़ को जोखिम भरा बताया।
14 मार्च को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजसमंद जिले के देवगढ़ में आयोजित विभिन्न सार्वजनिक समारोह में भाग लिया। गहलोत ने बड़ी-बड़ी मालाएं पहनी और लोगों से हाथ भी मिलाया। गहलोत ने हजारों की भीड़ के बीच सौभाग मदन गौशाला का लोकार्पण तथा सरकारी डिस्पेंसरी व विद्युत केन्द्र का शुभारंभ किया। गहलोत के साथ मंत्री रघु शर्मा, बीडी कल्ला, उदयलाल अंजना एवं अनेक विधायक भी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में गहलोत ने माना कि कोरोना वायरस के मद्देनजर ऐसे सार्वजनिक समारोह नहीं होने चाहिए। सरकार ने सतर्कता बरतते हुए ही प्रदेश भर के स्कूल कॉलेज बंद कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि आज के समारोह में भी बड़ी संख्या में लोग खास कर महिलाएं आई हैं, यह जोखिम भरा है। हमें ऐसे सार्वजनिक समारोह से बचना चाहिए। गहलोत ने कहा कि राजसमंद और देवगढ़ की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए 14 मार्च के कार्यक्रम यथावत रखे गए हैं। मुझे पता है कि पिछले भाजपा सरकार ने राजसमंद में विकास के कार्य नहीं करवाए इसलिए आज पेयजल की भीषण समस्या बनी हुई है। मैं आपको विश्वास दिलाता हंू कि हमारी सरकार जल्द ही पेयजल की समस्या का समाधान करेगी। गहलोत ने कहा कि विधायक सुदर्शन और लक्ष्मण सिंह मुझे जो भी काम बताएंगे उसे पूरा करुंगा। गहलोत ने कहा कि भविष्य में ऐसे समारोह पर मैं स्वयं भी विचार करुंगा। चूंकि मौजूदा माहौल में ऐसे सार्वजनिक समारोह नहीं होने चाहिए इसलिए सरकार भी पूरी सतर्कता बरतेगी। उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि वे सतर्कता बरतते हुए कोरोना वायरस से सावधान रहे। सरकार ने प्रदेश भर में विशेष इंतजाम किए हैं। हालांकि इस वायरस से डरने की कोई जरुरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतने की जिम्मेदारी सबकी है।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in