आखिर राहुल गांधी क्यों लूटवा रहे हैं कांग्रेस की खाट। सभा समाप्ति के बाद मिर्जापुर में भी लूटी गई खाटें।

#1760
आखिर राहुल गांधी क्यों लूटवा रहे हैं कांग्रेस की खाट।
सभा समाप्ति के बाद मिर्जापुर में भी लूटी गई खाटें।
—————————————
14 सितम्बर को कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक चुनावी सभा की। पहले की सभाओं की तरह मिर्जापुर में भी 2000 खाटें मंगवाई गई थी। राहुल का भाषण समाप्त होते ही लोग खाटों की लूट खसोट में लग गए। छीना झपटी में अनेक खाटे लूट भी गई। इससे पहले देवरिया और गौरखपुर की सभाओं में भी इसी तरह खाट लूटी गई। सवाल उठता है कि आखिर राहुल गांधी कांग्रेस की खाटें क्यों लूटवा रहे हैं? महत्त्वपूर्ण बात है कि जब ग्रामीण खाटों को ले जाते हैं, तब कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता रोकता नहीं र्है। यानि राहुल गांधी स्वयं ही खाटों को ले जाने की छूट दे रहे हैं। सब जानते हैं कि इस बार यूपी चुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रचार प्रसार का ठेका प्रशांत किशोर ने ले रखा है। ये वही प्रशांत किशोर हैं, जिन्होंने बिहार के चुनाव में नितीश कुमार का जिम्मा लिया था। शायद प्रशांत किशोर को पता है कि राहुलगांधी को आकर्षित करने के लिए खाटों को ले जाने की छूट दी जा रही है। यानि यह चुनावी राजनीति का हिस्सा है। इसमें कोई दोराय नहीं कि खाटों की वजह से राहुल की सभाओं में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। राहुल गांधी जहां भी सभा करते हैं, वहां एक दिन पहले ही 2000 से भी ज्यादा खाटें आ जाती हैं।
(एस.पी. मित्तल) (14-09-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...