निकाह बाजी में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से कम नहीं है हमारे फिल्म स्टार मोहम्मद आमिर हुसैन खान। इमरान ने अधिकतर ईसाई लड़कियों से निकाह किया तो आमिर ने सिर्फ हिन्दू। शायद अब विपिन शर्मा और राज तबस्सुम की 29 वर्षीय बेटी फातिमा सना शेख से निकाह करें।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चाहे अमरीका के राष्ट्रपति से मिले या फिर चीन के तानाशाह शी जिनपिंग से। सभी मुलाकात में इमरान अपने हाथ में माला रखते हैं। बातचीत के दौरान भी माला के मोती गिनते रहते हैं। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि इमरान बहुत ही धार्मिक प्रवृत्ति के इंसान हैं। किसी भी इंसान का धार्मिक प्रवृत्ति का होना अच्छी बात है, लेकिन इसके लिए मन और मस्तिष्क भी अच्छे विचारों का होना चाहिए, सब जानते हैं कि इमरान खान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे हैं और अपने चेहरे की चमक की वजह से इमरान ने कई निकाह किए हैं। हालांकि मौजूदा बीबी तो मुसलमान ही है लेकिन इससे पहले दो-तीन ईसाई लड़कियों से निकाह किया है। पीएम बनने के बाद अपने एक इंटरव्यू में इमरान ने कहा कि वे कोई चोरी डकैती तो नहीं करते? अब उनमें यह कमजोरी तो है। इमरान के रास्ते पर ही हमारे फिल्म स्टार मोहम्मद आमिर हुसैन खान चल रहे हैं। फर्क इतना ही है कि आमिर खान सिर्फ हिन्दू लड़कियों से निकाह कर रहे हैं। 3 जुलाई को आमिर ने अपनी दूसरी बीवी किरण राव से भी तलाक की घोषणा कर दी। आमिर ने 15 साल पहले किरण से तब निकाह किया था, जब पहली बीवी रीना दत्त को तलाक दिया था। आमिर 1986 में रीना दत्त को भगा कर ले गए और घरवालों की मर्जी के खिलाफ निकाह किया। उस समय आमिर 30 और रीना मात्र 18 वर्ष की थी। आमिर और रीना के दो बच्चे भी हैं। 15 साल पहले जब 2005 में किरण राव से निकाल किया तब आमिर की उम्र 43 साल की थी। अब आमिर 58 वर्ष के बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि 58 वर्षीय आमिर 29 साल की फातिमा सना शेख से निकाल कर सके, इसलिए दूसरी बीवी को तलाक दे दिया है। सना ने फिल्म दंगल में आमिर की बेटी का रोल किया था, लेकिन रियल लाइफ में सना को आमिर की तीसरी बीबी बनने पर कोई एतराज नहीं है। कहावत भी है कि जब मियां बीबी राजी तो क्या करेगा काजी। 29 वर्षीय सना के पिता का नाम विपिन शर्मा है तो मां का नाम राज तबस्सुम है। राज श्रीनगर की तथा विपिन जम्मू के निवासी हैं। आमिर और किरण 15 साल तक पति पत्नी के रूप में रहे और इस दौरान एक बेटा भी हुआ, जिसका नाम आजाद राव खान रखा है। यानी आमिर खान विधिवत तौर पर तीन बच्चों के पिता हैं। वाकई ये बच्चे खुशनसीब हैं कि उन्हें अपने पिता का तीसरा निकाल देखने को मिलेगा। आमिर खान तीन निकाह करें या छह यह उनका निजी मामला है। लेकिन आमिर एक फिल्म स्टार हैं, और उन्होंने सत्यमेव जयते जैसा टीवी सीरियल बनाया है, इसलिए उनका जीवन सार्वजनिक माना जाएगा। आमिर जब कोई विज्ञापन करते हैं तो यह माना जाता है कि इससे संबंधित उत्पाद की बिक्री बढ़ेगी। क्या आमिर जैसे अभिनेता को दो तीन निकाह करने वाला चरित्र समाज के सामने प्रस्तुत करना चाहिए? आमिर तो तीसरा निकाह कर खुशी वाली जिंदगी जी लेंगे, लेकिन रीना दत्त और किरण राव का क्या होगा?15 वर्ष के जीव पर किरण को फिल्म बनानी चाहिए:किरण राव फिल्म निर्माण का भी कार्य करती हैं। अच्छा हो कि अब किरण राव अपने 15 साल के वैवाहिक जीवन पर एक फिल्म बनाए। इस फिल्म में यह बताया जाए कि उन्होंने दूसरे धर्म के व्यक्ति के साथ किन परिस्थितियों में विवाह किया तथा फिर क्या क्या परेशानी हुई। बाद में तलाक की नौबत क्यों आई? किरण की यह फिल्म अनेक लड़कियों के लिए उपयोगी होगी। S.P.MITTAL BLOGGER (04-07-2021)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9799123137To Contact- 9

8290715119071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...