8500वां ब्लॉग जोगणिया धाम के उपासक आदरणीय भंवरलाल जी को समर्पित है।
इसे एक संयोग ही कहा जाएगा कि 3 दिसंबर 2021 को जब मेरा 8500वां ब्लॉग लिखा जा रहा है, तब इसी दिन पुष्कर स्थित जोगणिया धाम के उपासक आरणीय भंवरलाल जी का 63वां जन्मदिन भी है। आध्यात्मिक शक्ति से भरे ज्योतिषाचार्य भंवरलाल जी का आशीर्वाद शुरू से ही मुझ पर रहा है। 8500वां ब्लॉग लिखने के पीछे भी भंवरलाल जी की प्रेरणा और शक्ति रही है। रोजाना सुबह उठकर प्रातः 9 बजे अपने दफ्तर आना और ज्वलंत मुद्दों पर तीन चार ब्लॉग लिखना कोई आसान काम नहीं है और वह भी तब आर्थिक दृष्टि से कुछ न मिले। लेकिन मुझे धर्मगुरुओं से जो शक्ति प्राप्त होती है, वह बहुत आनंद देती है। इन गुरुओं की वजह से राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में मेरे ब्लॉग पढ़े जाते हैं। तब बहुत सुकून मिलता है, जब ब्लॉग में लिखे शब्दों की प्रशंसा होती है। जहां तक भंवरलाल जी की उपासना का सवाल है तो बहुत कम समय में पुष्कर में जोगणिया धाम ने अपनी पहचान बनाई है। आज यह कहा जा सकता है कि जोगणिया धाम से कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता है। धाम में स्थापित सातु बहना तो मनोकामना पूरी करती ही हैं, साथ ही इस धाम से जरूरतमंद व्यक्तियों की हर संभव मदद की जाती है। आए दिन होने वाले भंडारों में भोजन प्रसादी के साथ अन्य सामग्री नि:शुल्क दी जाती है। मानव कल्याण के लिए जो भी संभव होता है उसे भंवरलाल जी पूरा करते हैं। अजमेर स्थित राजस्व मंडल से संयुक्त निदेशक (सांख्यिकी) के पद से सेवानिवृत्त भंवरलाल जी अपनी पेंशन की राशि भी पुण्य कार्यों पर खर्च करते हैं। पुष्कर तीर्थ में होने वाली हर धार्मिक गतिविधियों में जोगणिया धाम सक्रिय भूमिका निभाता है। श्रद्धालु दूर दराज से पुष्कर आकर जोगणिया धाम में स्थापित सातु बहनों की चमत्कारिक प्रतिमाओं से तो आशीर्वाद लेते ही हैं साथ ही उपासक भंवरलाल जी से अपनी जन्म पत्रिका दिखा कर भविष्य के बारे में जानते हैं। भंवरलाल जी को ज्योतिष में सिद्धहस्त है। जो कहते हैं वो सच साबित होता है। मेरा मानना है कि ज्योतिष का अंक गणित अपनी जगह है, लेकिन भंवरलाल जी के पास जो आध्यात्मिक शक्ति है, उसी का परिणाम है कि उनके मुंह से निकला वाक्य सच हो जाता है। भंवरलाल जी वाकई सरल और नेक इंसान हैं। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि भंवरलाल जी का स्नेह और आशीर्वाद हमेशा मेरे परिवार पर बना रहे। साथ ही उनकी शक्ति जनकल्याण के काम आती रहे। 8500वां ब्लॉग आदरणीय भंवरलाल जी को जन्मदिन के मौके पर समर्पित कर मुझे आनंद की अनुभूति हो रही है। मोबाइल नंबर 9462429453 पर संवाद कर भंवरलाल जी का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है।
S.P.MITTAL BLOGGER (03-12-2021)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9799123137To Contact- 9829071511