क्या ऐश्वर्या अपने ससुर अमिताभ की छवि बिगाड़ रही हैं? रणबीर के साथ बोल्ड सीन से बेहद नाराज हैं जया बच्चन।

#1896
img_6405
========================
28 अक्टूबर को मुंबइया फिल्म ऐ दिल है मुश्किल देश भर में रिलीज हो गई। यह वही फिल्म है जो पाकिस्तान के कलाकार फवाद खान की वजह से विवाद में आई थी। फवाद खान का विवाद तो निपट गया, लेकिन अब इस फिल्म की चर्चा ऐश्वर्या राय बच्चन के रणबीर के साथ बोल्ड सीन को लेकर हो रही है। यूं तो फिल्म उद्योग में मल्लिका शेरावत से लेकर राखी सांवत तक के बोल्ड सीन होते रहते हैं, लेकिन ऐश्वर्या राय के बोल्ड सीन की चर्चा इसलिए हो रही है कि ऐश्वर्या सुपर स्टार अमिताभ बच्चन की बहू हंै। आज देश में अमिताभ को सदी का महानायक माना जाता है। यदि किसी उत्पाद का विज्ञापन अमिताभ कर दें तो वह उत्पाद गारंटी के साथ बिक जाता है। यानि अमिताभ जो कहते हंै, उस पर देश की जनता भरोसा करती है। यही वजह है कि अब केन्द्र सरकार के अधिकांश विज्ञापनों में अमिताभ ही नजर आते हैं। चाहे बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलानी हो या फिर गांवों में शौचालय बनवाने हो, सभी में अमिताभ बच्चन उपदेश और प्रवचन देते नजर आते है। भारतीय संस्कृति के अनुरूप जीवन जीने की सलाह भी अमिताभ अब विज्ञापनों में देने लगे हैं। ऐसे महानायक की बहू यदि बोल्ड सीन दिखाएगी तो फिर चर्चा तो होगी ही। ऐसे में यह सवाल तो उठेगा ही कि अमिताभ के प्रवचनों और उपदेशों को असर घर में ही क्यों नहीं हो रहा? अमिताभ दूसरों की बहू-बेटियों से तो अच्छे आचरण की उम्मीद रखते हैं, लेकिन अपनी बहू से नहीं? कुछ लोग कुतर्क देते हुए कह सकते हैं कि ऐश्वर्या एक कलाकार है। यह कुतर्क तभी तक तर्क संगत था जब तक ऐश्वर्या, सलमान खान, विवेक ओबेराय जैसे कलाकारों के साथ काम कर रही थी, लेकिन अब तो ऐश्वर्या ने अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन के साथ विवाह भी कर लिया है और वे एक बेटी की मां भी हंै। मैंने ऊपर भी लिखा है कि यदि ऐश्वर्या अमिताभ बच्चन की बहू नहीं होती तो उनके बोल्ड सीन की चर्चा भी नहीं होती। अमिताभ के बेटे की पत्नी होने की वजह से ही ऐश्वर्या से यह उम्मीद की जाती है कि वे अपने ससुर की महानायक की छवि का ख्याल रखें। हालांकि अभी बोल्ड सीन पर अमिताभ की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन सास जया बच्चन ने अपनी नाराजगी सार्वजनिक कर दी है।
(एस.पी. मित्तल) (28-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...