जमीयत के अधिवेशन के विरोध में दरगाह कमेटी पर प्रदर्शन ======================
#1918
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अजमेर में प्रस्तावित राष्ट्रीय अधिवेशन के विरोध में 3 नवम्बर को ऑल इंडिया उलेमा मशायख बोर्ड से जुड़े मुसलमानों ने अजमेर में दरगाह कमेटी के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद बोर्ड के प्रतिनिधियों ने कमेटी के सदर शेख अलीम और नाजिम ले.कर्नल मंसूर अली खान से मुलाकात की। प्रतिनिधियों ने कहा कि जमीयत की विचारधारा वहाबी है जो खानकाहों एवं दरगाहों से मेल नहीं खाती हैं। जबकि अजमेर में ख्वाजा साहब की दरगाह में गैर मुसलमान भी जियारत के लिए आते हैं। जमीयत जिस कायड़ विश्रामस्थली पर 11,12 व 13 नवम्बर को अपना राष्ट्रीय अधिवेशन करना चाहती है, वह विश्रामस्थली ख्वाजा साहब की दरगाह कमेटी के अधीन आती है। ऐसे में दरगाह कमेटी की यह जिम्मेदारी है कि वह कायड़ विश्रामस्थली पर जमीयत का अधिवेशन नहीं होने दे। यदि जमीयत का अधिवेशन दरगाह कमेटी की विश्राम स्थली पर होता है तो बोर्ड के कार्यकर्ता कड़ा विरोध जताएंगे।
कमेटी के सदर और नाजिम ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया कि कमेटी किसी भी स्थिति में अधिवेशन की मंजूरी नहीं देगी। इसके साथ ही कमेटी जिला प्रशासन को पत्र लिख रही है जिसमें विश्राम स्थली पर रखी जा रही अधिवेशन की सामग्री को हटाने का आग्रह किया गया है। सदर और नाजिम ने कहा कि कायड़ विश्रामस्थली पर एनसीसी का राष्ट्रीय स्तर का कैम्प भी लग रहा है। दरगाह कमेटी की पहली प्राथमिकता इस कैम्प के लिए स्थान उपलब्ध करवाना है।
(एस.पी.मित्तल) (03-11-16)
नोट: फोटोज यहां देखें। वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
==============================