अजमेर के पत्रकार एकजुट हो, तभी समस्याओं का समाधान होगा-पलाड़ा। अजमेर प्रेस क्लब का स्नेह मिलन।
सरेराह न्यूज चैनल और सरेराह दैनिक अखबार के प्रमुख और समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा ने कहा है कि अजमेर के पत्रकारों को एकजुट होने की जरूरत है। एकजुट होने पर पत्रकारों की समस्याओं का समाधान हो सकेगा। एक मार्च को सिविल लाइन स्थित अजमेर प्रेस क्लब के कार्यालय में स्नेह मिलन समारोह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए पलाड़ा ने कहा कि पत्रकारों के एकजुट नहीं होने का फायदा राजनेता और अधिकारी भी उठाते हैं। पलाड़ा ने इस बात पर अफसोस जताया कि मौजूदा समय में अजमेर में पत्रकारों के अलग अलग गुट बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि अजमेर में प्रेस क्लब के नाम पर जो भवन बने हुए हैं उन पर सभी पत्रकारों का हक है। क्योंकि ऐसे भवन सरकारी पैसे से बने हैं। अजमेर विकास प्राधिकरण नगर निगम और सांसद विधायक कोष से बनने वाले भवनों पर कुछ पत्रकारों का हक नहीं हो सकता। चूंकि भवनों में सरकार पैसा लगा हुआ है, इसलिए सभी पत्रकार उपयोग कर सकते हैं। पलाड़ा ने कहा कि वे हमेशा पत्रकारों खास कर श्रमजीवी पत्रकारों के साथ खड़े रहे हैं। वे अभी भी चाहते हैं कि पत्रकार गुट बाजी से उबर कर एकजुट हो ताकि समस्याओं का समाधान हो सके। पलाड़ा ने कहा कि यदि पत्रकार एकजुट होकर प्रशासन से मिलेंगे तो समस्याओं का समाधान भी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अजमेर शहर में ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी पत्रकारों के लिए आवासीय कॉलोनी बननी चाहिए। शहर से ज्यादा पत्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय हैं। पत्रकारिता में ग्रामीण पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि नवगठित अजमेर प्रेस क्लब में छोटे बड़े सभी पत्रकार शामिल हैं। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार मनोज दाधीच ने पलाड़ा का आभार जताते हुए कहा कि पत्रकारों को एकजुट करने के लिए ही अजमेर प्रेस क्लब का गठन किया गया है। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि क्लब को पलाड़ा का संरक्षण है। प्रेस क्लब की गतिविधियों की ओर अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9929095741 मनोज दाधीच से ली जा सकती है।
हिदायत उल्ला का जन्मदिन मनाया:
स्नेह मिलन समारोह में मॉर्निंग न्यूज अखबार के संभाग प्रभारी नवाब हिदायतुल्लाह का जन्मदिन भी मनाया गया। इस अवसर पर पत्रकारों ने नवाब को बधाई दी। समारोह में क्लब अध्यक्ष मनोज दाधीच, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश कासलीवाल, बृजेश कुमार शर्मा, अनिल आईनानी, पवन अटारिया, अकलेश जैन, आनंद कुमार शर्मा, नेमीचंद तंबोली, विजय पाराशर, मासूम अली, संदीप टांक, प्रवीण कुमार, अब्दुल मुगनी, मुबारक अली, अब्दुल सलाम, सलमान खान, कौशल जैन, एम अली, हरीश सिंह, विकास टांक, सौरभ खत्री, दिलीप मेहरा, रोहित, सरवर सिद्दीकी व एसपी मित्तल आदि शामिल थे। मोबाइल नंबर 9413383786 पर नवाब हिदायतुल्ला को बधाई दी जा सकती है।
S.P.MITTAL BLOGGER (02-03-2024)
Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9929383123To Contact- 9829071511