जी न्यूज के टेलेंट हंट में अजमेर के युवाओं ने दिखाई प्रतिभा।
#2070
========================
22 दिसम्बर को अजमेर के कोटड़ा स्थित सेंट्रल एकेडमी स्कूल के परिसर में जी न्यूज के राजस्थान के चैनल जी मरुधरा की ओर से टेलेंट हंट का आयोजन किया गया। इस टेलेंट हंट का शुभारंभ मेरे साथ मेयर धर्मेन्द्र गहलोत ने किया। इस अवसर पर गहलोत ने कहा कि जब अजमेर शहर स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है, तब ऐसे आयोजन शहरवासियों के लिए उत्साहवर्धक हैं। इस अवसर पर मेरा कहना रहा कि जी मीडिया ने अजमेर के युवाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मंच दिया है। शुभारंभ के अवसर पर स्कूल की निदेशक शोभा सुमन मिश्रा और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन 92.7 बिग एफएम के आरजे अजय ने किया। जी मरुधरा चैनल के अजमेर संभाग के प्रभारी मनवीर सिंह ने बताया कि टेलेंट हंट की इस प्रतियोगिता में जिले भर के करीब पांच सौ कलाकारों ने अपने प्रस्तुति दी। यह प्रस्तुतियां डांस, संगीत और इंस्ट्रूमेंट से जुड़ी हुई थीं। डांस की विशेषज्ञ स्मिता भार्गव, संगीत की सोनू माथुर और इंस्ट्र्रूमेंट के विशेषज्ञ रजनीश ने अपनी पारखी नजरों से कलाकारों का चयन किया। पहल चरण में दस-दस कलाकार चयनित किए गए और बाद में इनमें से दो-दो का चयन हुआ। इस प्रकार छह कलाकारों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। जी मरुधरा की ओर से अभी जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कर कलाकारों का चयन किया जा रहा है और बाद में राज्यस्तर पर एक बड़ी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 22 दिसम्बर को सभी प्रतिभागियों की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई जिसका प्रसारण जी मरुधरा पर किया जाएगा।
(एस.पी.मित्तल) (22-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)