पंचायती राज मंत्री राठौड़ की उपस्थिति के बाद भी अजमेर की जिला प्रमुख के दो वर्ष का जश्न फीका। 282 में से मात्र 21 सरपंच आए।
#2231
======================
9 फरवरी को अजमेर की जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल का जश्न प्रदेश के पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ की उपस्थिति में मनाया, लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी यह जश्न राजनीतिक दृष्टि से फीका रहा। नोगिया को उम्मीद थी कि राठौड़ को बुलाने से भीड़ आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आठ सौ की क्षमता वाले जवाहर रंगमंच पर मुश्किल से 200 लोग ही आए। जिले के तीन भाजपा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, शत्रुघ्न गौतम और शंकर सिंह रावत भी नहीं आए। खुद जिला परिषद के 32 में से मात्र 11 सदस्य ही आए। सबसे बुरा हाल सरपंचों का रहा। 282 सरपंचों में से मात्र 21 ने ही उपस्थिति दर्ज करवाई। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल समारोह के अन्तिम क्षणों में आई। यूं दिखाने को भाजपा के देहात जिलाध्यक्ष बी.पी. सारस्वत और शहर जिलाध्यक्ष अरविंद यादव उपस्थित रहे। लेकिन अपनी ही पार्टी के जिला प्रमुख के दो वर्ष के जश्न को सफल बनाने के लिए कोई भूमिका नहीं निभाई। माना जाता है कि वंदना नोगिया स्कूली शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी गुट में है, लेकिन जवाहर रंगमंच पर भीड़ जुटाने में देवनानी के समर्थकों ने भी कोई सहयोग नहीं किया। जहां तक स्वयं नोगिया का सवाल है तो उन्होंने पिछले दो वर्षों में जिले में अपनी राजनीतिक पकड़ नहीं बनाई। अनुसूचित जाति की नोगिया की राजनीतिक पृष्ठभूमि भी मजबूत नहीं रही। दो वर्ष पहले अजमेर के क्षेत्रीय सांसद सांवरलाल जाट की भावनाओं के विपरीत नोगिया को जिला प्रमुख बनाया गया। चूंकि प्रदेश नेतृत्व का दबाव था इसलिए नोगिया जिला प्रमुख तो बन गई, लेकिन अब उन्हें भाजपा के सदस्यों का भी समर्थन नहीं मिल रहा है। पंचायती राज के जन प्रतिनिधियों ने जिस तरह आज बेरूखी दिखाई, उससे प्रतीत होता है कि पंचायती राज मंत्री का भी अपने विभाग में दबदबा नहीं है। पिछले दो वर्षों मेें नोगिया ने भी ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसकी वजह से उनकी पहचान बनी हो। अलबत्ता यह सही है कि उन्होंने ईमानदारी के साथ जिला प्रमुख का कार्य किया।
(एस.पी.मित्तल) (09-02-17)
नोट: मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)