इसे कहते हैं जले पर नमक छिड़कना। एडीजी उमेश मिश्रा अजमेर की कानून व्यवस्था से संतुष्ट।
#2238
इसे कहते हैं जले पर नमक छिड़कना।
एडीजी उमेश मिश्रा अजमेर की कानून व्यवस्था से संतुष्ट।
=======================
10 फरवरी को राजस्थान एटीएस के एडीजी उमेश मिश्रा का दो दिवसीय अजमेर पुलिस निरीक्षण का दौरा पूरा हो गया। अजमेर से जाते वक्त एडीजी ने जिला पुलिस के अधिकरियों की पीठ थपथपाते हुए कहा कि अजमेर की कानून व्यवस्था अच्छी है। स्वाभाविक है कि मिश्रा ने अपनी निरीक्षण रिपोर्ट में अजमेर पुलिस को वेरी गुड नहीं बल्कि एक्सीलेंट बताया होगा। आखिर जिला पुलिस के अधिकारियों ने भी तो मिजाजपुर्सी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन एडीजी ने जिस तरह पुलिस की पीठ थपथपाई वह अजमेर के लोगों के जले पर नमक छिड़कने के समान हैं। अजमेर में रोजाना चेन स्नेचिंग, लूट, डकैती, चोरी, बलात्कार, ठगी आदि की वारदातें हो रही हैं। लोग पुलिस के रवैये से परेशान हैं। हालत इतने खराब है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ रिपेार्ट तक नहीं लिखती है। हो सकता है कि रिपोर्ट नहीं लिखने की वजह से एडीजी को अपराध के आंकड़े कम नजर आए हों। लेकिन हकीकत इसके विपरीत है। जब पूरा मीडिया पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है, तब एडीजी पुलिस को काबिल होने का सर्टीफिकेट दे रहे हैं। सत्तारुढ़ भाजपा के नेता भी यह जानते हैं कि अजमेर में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन किसी भी भाजपा नेता में इतनी हिम्मत नहीं है कि एडीजी के बयान का प्रतिकार कर सकें। यूं तो जिले के सात भाजपा विधायकों में से चार राज्यमंत्री का दर्जा लेकर लाल बत्ती की कार में घूम रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से रोजाना कोई न कोई मंत्री बाहर से आकर बैठकें ले रहा है। 10 फरवरी को भी नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने बैठक की और 11 फरवरी को प्रभारी मंत्री हेमसिंह भडाणा बैठक लेंगे। सवाल उठता है कि आखिर यह मंत्री किस बात की बैठकें करते हैं। क्या किसी मंत्री ने पुलिस के अफसरों से सवाल पूछने की हिम्मत है? सब जानते हैं कि विधायक और मंत्री पुलिस के आला अधिकारियों के सामने पुलिस कर्मियों के तबादले के लिए गिड़गिड़ाते रहते हैं। यही वजह है कि परेशान अजमेर वासियों की कोई सुनने वाला नहीं है।
एस.पी.मित्तल) (10-02-17)
नोट: मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
================================================