जवाब नहीं देने वाले 10 लाख खाताधारकों पर होगी कार्यवाही। नोटबंदी अपने उद्देश्य में सफल।

#2375
जवाब नहीं देने वाले 10 लाख खाताधारकों पर होगी कार्यवाही। नोटबंदी अपने उद्देश्य में सफल।
====================
22 मार्च को केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में कहा कि सरकार ने जिस उद्देश्य से एक हजार और पांच सौ रुपए के नोट बंद किए थे, उस उद्देश्य में सरकार पूरी तरह सफल रही है। नोटबंदी के दौरान जिन लोगों ने अपने खातों में अधिक राशि जमा करवाई, उनमें से 18 लाख खाताधारकों को चिन्हित किया गया था। असल में इन खाताधारकों द्वारा जमा कराई गई राशि और उनकी आय आपस में मेल नहीं खा रही थी। इन 18 लाख में से 8 लाख ने ही आयकर विभाग को ई-मेल के जरिए जवाब दिया है। अब प्राप्त जवाबों की भी जांच की जा रही है, लेकिन आयकर विभाग उन 10 लाख खाता धारकों के खिलाफ कार्यवाही करेगा, जिन्होंने जवाब नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल बार-बार यह पूछ रहे हैं कि नोटबंदी का क्या फायदा हुआ है? उन्होंने कहा कि 18 लाख खाताधारकों की विस्तृत जांच के बाद जो परिणाम सामने आएंगे, वे चौकाने वाले होंगे। जब पूरी दुनिया कैशलेस सिस्टम की ओर बढ़ रही है, तब भारत में भी इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही की है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नोटबंदी के सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
(एस.पी.मित्तल) (22-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...