तो जी मीडिया के चैनलों ने नहीं की भारत-पाक क्रिकेट मैच की कवरेज। शहीदों के परिजनों ने भी किया विरोध। =======================
#2647
तो जी मीडिया के चैनलों ने नहीं की भारत-पाक क्रिकेट मैच की कवरेज। शहीदों के परिजनों ने भी किया विरोध।
=======================
चार जून को जब देश के सभी न्यूज चैनल भारत-पाक क्रिकेट मैच का कवरेज दिखा कर अपनी टीआरपी बढ़ाने में लगे हुए थे, तब जी मीडिया ने शहीदों के परिजनों की भावनाओं को सर्वोपरि मानते हुए क्रिकेट मैच का कोई कवरेज प्रसारित नहीं किया। जी मीडिया के सभी राष्ट्रीय और प्रादेशिक चैनलों में भी मैच की कोई जानकारी नहीं दी गई। जी मीडिया के प्रमुख और राज्यसभा सांसद सुभाष चन्द्रा ने ट्वीट कर भारत-पाक क्रिकेट मैच को जनभावनाओं के विरूद्व बताते हुए बीसीसीआई की कड़ी आलोचना की। चन्द्रा का कहना रहा कि जब पाकिस्तान रोजाना हमारे जवानों की हत्या कर रहा है तब क्रिकेट का मैच क्यों खेला जा रहा है? चार जून को जब इंग्लैंड के बर्मिंघम में भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ मैच खेल रही थी, तभी भारत में आर्मी चीफ बिपिन रावत दो शहीदों के शवों पर पुष्प चक्र चढ़ा रहे थे। नायक दीपक कुमार मैती और ग्रेनेडियर मणिवानन जी मैती को एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर नेशनल हाइवे पर उस समय आतंकवादियों ने मार डाला, जब वे गश्त कर रहे थे। समझ में नहीं आता कि क्रिकेट मैच करवाकर बीसीसीआई कौनसी सदभावना जागृत करना चाहती है? एनआईए की जांच में भी यह साबित हो गया है कि कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को पाकिस्तान से फंडिंग हो रही है। जो राशि पाकिस्तान से मिलती है, उसी से सुरक्षा बलों पर कश्मीर में पत्थर बरसाए जाते हैं। ऐसे दुश्मन देश के साथ क्रिकेट खेलना वाकई शहीदों के परिजनों की भावनाओं के खिलाफ है। जी न्यूज के चैनलों पर शहीद के परिजनों के जो बयान प्रसारित हुए, उन सभी ने एक स्वर से क्रिकेट मैच का विरोध किया। अच्छा होता कि भारत सरकार भी चैम्पियन ट्रॉफी में पाकिस्तान के साथ भारत का मैच नहीं होने देती। यहां यह खास तौर से उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने से मना कर दिया है। अफगानिस्तान की सरकार का आरोप है कि पाकिस्तान उनके देश में आतंकी हमले करवा रहा है। जब अफगानिस्तान जैसा छोटा देश पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से इंकार कर सकता है, तो फिर भारत क्यों नहीं ? भारत सरकार भी देश में आतंकी गतिविधियों के लिए पाकिस्तान को ही जिम्मेदार ठहराती है।
एस.पी.मित्तल) (04-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)