आखिर हो गया अजमेर कलेक्टर गौरव गोयल की मेहनत का प्रदर्शन। अक्षरधाम की तरह विकसित होगा पुष्कर का ब्रह्मा मंदिर।
#2835
============
28 जुलाई को पुष्कर स्थित विश्वविख्यात ब्रह्मा मंदिर परिसर में मंदिर प्रबंध कमेटी की एक बैठक जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में ब्रह्मा मंदिर के विकास के मॉडल का प्रदर्शन किया गया। ब्रह्मा मंदिर को गुजरात के सुप्रसिद्ध अक्षरधाम की तर्ज पर विकसित करने के लिए कलेक्टर गोयल पिछले कई माह से मेहनत कर रहे थे। कलेक्टर ने गुजरात और दिल्ली के आर्किटेक्टों से भी सम्पर्क किया और उन्हें प्रशासन की मंशा से अवगत करवाया। व्यापक योजना के बाद कोई 24 करोड़ रुपए मंदिर विकास पर खर्च करने का फैसला किया गया। बैठक में श्री गोयल ने कहा कि इस मॉडल को मुख्यमंत्री श्रीमती राजे को भी दिखाया गया है। सीएम ने भी मॉडल की प्रशंसा की है। सीएम राजे चाहती हैं कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू हो जाए। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थ्ति पुष्कर के तीर्थ पुरोहित जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्ध नागरिकों से सुझाव भी आमंत्रित किए। कलेक्टर ने कहा कि पुष्कर का अपना धार्मिक महत्व है, लेकिन पुष्कर में ऐसा कोई स्थान नहीं है, जहां बाहर से आने वाले श्रद्धालु या पर्यटक दो तीन घंटे व्यतीत कर सकें। मेरा प्रयास रहा कि विकास का ऐसा मॉडल बने जिससे लोगों को धार्मिक वातावरण के साथ-साथ पुष्कर का प्राकृतिक सौन्दर्यी भी देखने को मिले। उन्हें इस बात का संतोष है कि मेहनत के बाद आज पुष्कर मंदिर के विकास का मॉडल सार्वजनिक किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मॉडल में पुष्कर के ऐतिहासिक धार्मिक महत्व बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने जन प्रतिनिधियों के भी सहयोग की अपील की। बैठक में उपस्थित पुष्कर के विधायक सुरश्ेा रावत, तीर्थ पुरोहित संघ के प्रतिनिधियों आदि ने कलेक्टर के प्रयासों की सराहना की। सभी ने माना कि कलेक्टर गोयल के प्रयासों से ही ब्रह्मा मंदिर के हालातों में सुधार आया है और अब मंदिर परिसर का विकास भी भव्य तरीके से होने जा रहा है। मालूम हो कि गत वर्ष ब्रह्मा मंदिर के महंत सोमपुरी की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद राज्य सरकार ने कलेक्टर गोयल की अध्यक्षता में मंदिर प्रबंध कमेटी का गठन किया था। कलेक्टर ने न केवल मंदिर के प्रबंधन में सुधार किया, बल्कि आय को भी कई गुना बढ़ा दिया। आज 1 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की राशि बैंक में जमा है जो मंदिर की दान पेटियों से निकली है।
एस.पी.मित्तल) (29-07-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)