तो क्या अहमद पटेल को मात देने में सफल होंगे अमित शाह। गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 8 अगस्त को मतदान।
#2874
========
8 अगस्त को गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के होने वाले मतदान में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी की जीत तो तय मानी जा रही है, लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवार और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल की जीत पर संशय बना हुआ है। भाजपा ने कांग्रेस के बागी विधायक बलवंत सिंह राजपूत को अहमद पटेल के मुकाबले में खड़ा कर दिया है। तीसरे उम्मीदवार को जीतने के लिए 46 वोट चाहिए, लेकिन कांग्रेस के पास अभी तक 44 विधायक ही हैं। माना जा रहा है कि इन 44 विधायकों में से भी कई विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं। अहमद पटेल किसी भी स्थिति में इस चुनाव को हारना नहीं चाहते, जबकि अमित शाह किसी भी स्थिति में अहमद पटेल को हराना चाहते हंै। जो भूमिका कांग्रेस में कभी अहमद पटेल ने निभाई वो भूमिका आज भाजपा में अमित शाह निभा रहे हैं। यदि अमित शाह गुजरात में अहमद पटेल को मात देने में कामयाब होते हैं तो यह कांग्रेस की एक बड़ी हार होगी। पटेल को हराने के लिए ही पहले बैंगलुरू तक में छापेमारी की गई। हालांकि अभी भी कांग्रेस के 44 विधायक एकजुट हैं, लेकिन अमित शाह को भरोसा है कि मतदान के समय कांग्रेस के विधायकों में बिखराव हो जाएगा। यदि क्रॉस वोटिंग नहीं भी हुई तो कांग्रेस के कुछ विधायक नोटा का बटन दबा सकते हैं, जिससे भाजपा के उम्मीदवार की जीत तय हो जाएगी।
एस.पी.मित्तल) (07-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)