काश! मुख्यमंत्री अजमेर में पेयजल संकट का चेलेंज स्वीकार करतीं।

काश! मुख्यमंत्री अजमेर में पेयजल संकट का चेलेंज स्वीकार करतीं।
फिटनेस तो सीएम कर ही लंेगी।
==========
राजस्थान की उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने सीएम वसुंधरा राजे को फिटनेस की जो चुनौती दी थी उसे 17 जून को सीएम राजे ने स्वीकार कर लिया है। अब कुछ ही दिनों में सीएम राजे भी अपनी फिटनेस से संबंधित वीडियो को सोशल मीडिया पर प्लेट फर्म पर अपलोड करेंगी। 16 जून को श्रीमती माहेश्वरी ने अपने फिटनेस के एक वीडियो को अपलोड किया था और सीएम राजे से चैलेंज को स्वीकार करने का आग्रह किया। इस पर सीएम राजे ने तुरंत ही चैलेंज स्वीकार कर लिया है। जहां तक फिटनेस का सवाल है तो सीएम राजे अपनी फिटनेस का पहले से ही बहुत ख्याल रखती हंै। समय समय पर योग करने के फोटो भी सामने आए हैं। लेकिन अच्छा होता कि सीएम राजे अजमेर के पेयजल संकट का चैलेंज भी स्वीकार करतीं। अजमेर में इन दिनों भीषण गर्मी में पानी की त्राहि त्राहि मची हुई है। तीन-चार दिन में एक बार मात्र एक घंटे के लिए कम प्रेशर से पेयजल की सप्लाई हो रही है। जलदाय विभाग के दफ्तरों में खाली मटके फोड़े जा रहे हैं तो कई जगह हालात बेकाबू हैं। अजमेर के राजनेताओं को भी पता है कि हालात खराब हैं, लेकिन किसी भी राजनेता में इतनी हिम्मत नहीं कि पेयजल संकट पर सीएम राजे को चैलेंज कर सकें। हालांकि जिले के सात भाजपा विधायकों में से चार राज्यमंत्री की सुविधा भोग रहे हैं और अजमेर से ही जुड़े औंकार सिंह लखावत, शिव शंकर हेड़ा जैसे नेता भी राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है। इतना ही नहीं सभी स्थानीय निकाय संस्थाओं पर भी भाजपा का कब्जा है, लेकिन पेयजल के मुद्दे पर कोई भी भापजा नेता सीएम को चैलेंज करने की स्थिति में नहीं है। ऐसा नहीं कि सीएम राजे को अजमेर के पेयजल संकट के बारे में जानकारी न हो। साढ़े चार वर्ष पहले जब सुराज संकल्प यात्रा निकाली थी तब राजे ने अजमेर के लोगों को प्रति दिन पानी पिलाने का आश्वासन दिया था। तब राजे का कहना रहा कि कांग्रेस के पांच वर्ष के शासन में बहुत पिछड़ गया है, इसलिए पानी की योजनाओं पर काम नहीं किया गया। लेकिन आज साढ़े चार वर्ष बाद भी अजमेर में पेयजल के हालात पहले जैसे हैं। यह बात अलग है कि जयपु पर को बीसलपुर बांध से लगातार पेयजल की सप्लाई बढ़ाई जा रही है। जबकि अजमेर में लगातार कम हो रही है। आज भी जयपुर को रोजाना 600 एमएलडी पानी दिया जाता है, जबकि अजमेर को मात्र 280 एमएलडी पानी ही बीसलपुर से मिल रहा है।
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...