राजस्थान के आईपीएस किशन सहाय ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के जाति व्यवस्था पर दिए बयान का स्वागत किया।

राजस्थान के आईपीएस किशन सहाय ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के जाति व्यवस्था पर दिए बयान का स्वागत किया। आईपीएस ने अपने विचार फेसबुक पर पोस्ट किए।
======
जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में डीआईजी के पद पर तैनात आईपीएस किशन सहाय ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत के उस बयान का स्वागत किया है जिसमें जातिगत व्यवस्था को समाप्त करने की बात कही है। किशन सहाय पिछले कई वर्षों से मानवतावादी विश्व समाज की स्थापना के लिए अभियान चला रहे हैं। किशन सहाय का मानना है कि समाज को धर्म से नहीं बल्कि मानवतावादी दृष्टिकोण से बदला जा सकता है। इसके लिए किशन सहाय सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों आदि में अपने कार्यक्रम भी प्रस्तुत करते हैं। जाति व्यवस्था को समाप्त करने के लिए ही किशन सहाय अपने नाम के साथ मीणा जाति का सरनेम नहीं लगाते हैं। पुलिस मुख्यालय में उनके कक्ष के बाहर नेम प्लेट पर भी सिर्फ किशन सहाय ही लिखा है। 19 सितम्बर को दिल्ली के विज्ञान भवन के समारोह में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जो विचार व्यक्त किए उसी को आधार बनाकर आईपीएस सहाय ने बीस सितम्बर को अपनी फेसबुक पर अपने विचार लिखे हैं। इन विचारों में सहाय ने कहा कि भागवत ने जातिगत  व्यवस्था को जातिगत अव्यवस्था कह कर इसे समाप्त करने के लिए जो सहमति जताई है, वह भारतीय समाज के लिए अच्छा संकेत है। क्योंकि आरएसएस को सवर्ण मानी जाने वाली जातियों का संगठन माना जाता है। अगर सवर्ण माने जाने वाली जातियों छूआछूत सहित सभी भेदभावों को खत्म करके जातिगत व्यवस्था को खत्म करने में शामिल होती हैं तो इस पहल का हर किसी को स्वागत करना चाहिए। इस अभियान को बहुत तेज गति देने की जरूरत है। भारतीय समाज कई हजार साल से ऊंच नीच वाली जातिगत व्यवस्था में बंटा हुआ है तथा हमारी हजारों साल की गुलाम के लिए जातिगत व्यवस्था भी काफी हद तक जिम्मेदार है। भारतीय समाज को समानता के आधार पर एकजुट करने के लिए अंधविश्वास मुक्त वैज्ञानिक दृष्टिकोण युक्त परंपरागत धर्मविहीन, जातिविहीन, नस्लभेद मुक्त, सहासी शिक्षित और उच्च नैतिक मूल्यों वाली मानवतावादी विश्व समाज की विचारधारा जरूरी है। अगर भारतीय समाज जल्द से मानवतावादी विश्व समाज की विचारधारा को अपना ले तो निकट भविष्य में सुपर पावर बन सकता है। सहाय के विचारों को और समझने के लिए मोबाइल नबर 9460928737 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
एस.पी.मित्तल) (21-09-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...