अजमेर अरांई थानाधिकारी रामलाल च ौधरी को छह हजार की रिश्वत लेते पकड़ा।

अजमेर अरांई थानाधिकारी रामलाल च ौधरी को छह हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। रिश्वत में शराब की बोतले भी मांगी। पुलिस की दादागिरी भी उजागर।
======
राजस्थान की पुलिस किस तरह से दादागिरी कर मंथली वसूलती है, इसका एक बार फिर अजमेर के अरांई थाने पर भंडाफोड़ हुआ है। 27 दिसम्बर को अजमेर स्थित एसीबी की स्पेशल चैकी के एएसपी मदन दान सिंह के नेतृत्व में अरांई थाने में छापामार कार्यवाही की गई। सिंह ने बताया कि थानेदार रामलाल च ौधरी को थाने के अंदर ही छह हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। यह शराब ठेकेदार रामराज और नेमीचंद से ली जा रही थी। ये दोनों अरांई क्षेत्र में शराब की तीन दुकानें चलते है। पहले प्रतिमाह 12 हजार रुपए की रिश्वत थानाधिकारी को दी जाती थी। लेकिन रामलाल च ौधरी ने बीस हजार रुपए प्रतिमाह की मंथली की मांग की। साथ ही हर माह तीन बोतल शराब की देने की शर्त भी रखी। दोनों ठेकेदारों ने थानाधिकारी को समझाया कि बीस हजार रुपए की रिश्वत प्रतिमाह देना मुश्किल होगा। लेकिन थानाधिकारी ने धमकी दी कि यदि रिश्वत के साथ ब्लाॅकडोग शराब की तीन बोतले नहीं दी तो झूठे मुकदमें दर्ज कर दिए जाएंगे। पुलिस की इस दादागिरी से परेशान होकर दोनों ठेकेदारों ने एसीबी में लिखित शिकायत की। एसीबी ने जांच पड़ताल के बाद माना कि थानाधिकारी रिश्वत के लिए शराब ठेकेदारों को तंग कर रहा है। एसीबी की योजना के मुताबिक जब दोनों ठेकेदार 27 दिसम्बर को सुबह 6 हजार रुपए की राशि देने के लिए पहुंचे तो एसीबी ने थानाधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। सिंह ने बताया कि जब एसीबी की जांच पड़ताल की कार्यवाही चल रही थी, तभी एक अन्य मामले में थानाधिकारी ने 25 हजार रुपए की रिश्वत भी ली।
एस.पी.मित्तल) (27-12-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
=============
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...