कांग्रेस सरकार के मंत्री सालेह मोहम्मद के द्वारा शिवमंदिर में पूजा-अर्चना पर विवाद क्यों?

कांग्रेस सरकार के मंत्री सालेह मोहम्मद के द्वारा शिवमंदिर में पूजा-अर्चना पर विवाद क्यों?
=======
राजस्थान की कांग्रेस सरकार के अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ मंत्री सालेह मोहम्मद ने अपने निर्वाचन क्षेत्र पोकरण के सादोलाई तालाब पर बने शिव मंदिर में हिन्दू संस्कृति के अनुरूप पूजा पाठ की और एक शिवभक्त की तरह शिवलिंग पर जलाभिषेक भी किया। विधायक चुनने और फिर सरकार में मंत्री बनने के लिए भी सालेह मोहम्मद ने भगवान शिव का आभार जताया और प्रार्थना की कि उन पर शिवजी की कृपा बनी रहे। सालेह मोहम्मद की इस पूजा अर्चना के लिए मंदिर में विशेष इंतजाम किए गए थे। चुनाव प्रचार के दौरान भी सालेह मोहम्मद ने इसी मंदिर में अपनी जीत के लिए पूजा अर्चना की थी। हालांकि हमारा लोकतंत्र धर्म निरपेक्ष है, इसलिए सालेह मोहम्मद की पूजा अर्चना पर किसी को भी ऐतराज नहीं होना चाहिए, लेकिन अब कुछ लोग सालेह मोहम्मद की पूजा अर्चना पर एतराज कर रहे हैं। असल में गत विधानसभा का चुनाव पोकरण में पूरी तरह धर्म और जातिवाद पर हुआ था। सालेह मोहम्मद के पिता गाजी फकीर धर्मगुरु हैं और वे भी पाकिस्तान की सीमा से लगे इस क्षेत्र में कई बार विधायक रह चुके हैं। इस परिवार का पुलिस के साथ टकराव भी होता रहा है। मुस्लिम समुदाय में सालेह मोहम्मद के परिवार का काफी मान सम्मान है। यही वजह है कि शिव मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर आलोचना हो रही है। आलोचना करने वालों की अपनी सोच हो सकती है, लेकिन यह मुद्दा श्रद्धा और भरोसे का है। अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में रोजाना हजारों हिन्दू जियारत के लिए आते हैं। हिन्दू परिवार सूफी परंपरा के अनुरूप ही दरगाह में जियारत करते हैं। बकायदा मखमल और फूलों की चादर अपने सिर पर रख कर पवित्र मजार पर पेश की जाती है। मजार शरीफ पर पेश किया धागा गले में बांधा जाता है। दगाह में ऐसी अनेक रिवायतें हैं जो मुस्लिम कट्टरपंथियों को पसंद नहीं है, लेकिन फिर भी दरगाह के खादिम इन रिवायतों के पक्षधर रहते हैं। यदि हिन्दू समुदाय के लोग ख्वाजा साहब की मजार पर सुकून महसूस करते हैं तो फिर सालेह मोहम्मद की शिवमंदिर में पूजा अर्चना का विरोध नहीं होना चाहिए। सालेह मोहम्मद एक जन प्रतिनिधि भी हैं। इस नाते उनके लिए सभी धर्म बराबर हैं। यदि सालेह मोहम्मद को शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने से सुख शांति और समृद्धि मिलती है तो इस पार एतराज क्यों? सालेह मोहम्मद ने समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया है।
एस.पी.मित्तल) (03-01-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
============
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...