अजमेर के खरवा में भाजपा का अनुशासन मारपीट में तब्दील।

अजमेर के खरवा में भाजपा का अनुशासन मारपीट में तब्दील।
पूर्व जिला अध्यक्ष ने पलाड़ा के समर्थकों पर पीटने का आरोप लगाया।
=============
11 अप्रैल को अजमेर के खरवा में भाजपा का अनुशासन मारपीट में तब्दील हो गया। भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी के समर्थन में जब सुबह चुनावी सभा हो रही थी कि तभी मंच पर पूर्व जिला अध्यक्ष नवीन शर्मा और भाजपा के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह पलाड़ा के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा कि देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। शर्मा ने आरोप लगाया कि पलाड़ा के समर्थकों ने पीटा है। वहीं पलाड़ा ने कहा कि मारपीट की घटना से उनका कोई सरोकार नहीं है। नवीन शर्मा की गतिविधियों के बारे में सभी लोग जानते हैं। हाल ही कि विधानसभा के चुनाव में शर्मा ने पार्टी विरोधी कृत्य किए जिसकी वजह से भाजपा को मसूदा क्षेत्र में हार का सामना करना पड़ा। मारपीट के बाद चुनावी सभा को समाप्त करना पड़ा। इस घटना के समय मंच पर पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, नंदराम चौधरी आदि उपस्थित थे। भाजपा प्रत्याशी चौधरी ने घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि समझाइश के बाद विवाद समाप्त हो गया है। यह पार्टी का आतंरिक मामला है और अब कोई मनमुटाव नहीं है। भविष्य में ऐसी घटना न हो इसका ध्यान रखा जाएगा। वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष बीपी सारस्वत और चुनाव प्रभारी देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि वे पूरे घटनाक्रम के संबंध में एक रिपोर्ट तैयार करवा कर प्रदेश कार्यालय को भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी भी तरह पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुराना विवाद:
पलाड़ा और नवीन शर्मा में पुराना राजनीतिक विवाद है। वर्ष 2013 में श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा ने जब विधानसभा का चुनाव मसूदा से लड़ा था, तब नवीन शर्मा ने बागी उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोकी थी, हालांकि चुनाव में श्रीमती पलाड़ा को जीत हासिल हुई। लेकिन दोनों के बीच विवाद बना रहा। गत विधानसभा का चुनाव में शर्मा को पुन: भाजपा में शामिल कर लिया गया था। लेकिन पलाड़ा से राजनीतिक दुश्मनी बनी रही। पलाड़ा के समर्थकों का आरोप है कि शर्मा की पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से ही इस बार श्रीमती पलाड़ा को हार का सामना करना पड़ा। 11 अप्रैल को भी मंच पर पलाड़ा और शर्मा दोनों मौजूद थे। सभा का संचालन शर्मा कर रहे थे, तभी उन्होंने कोई टिप्पणी की, जिसकी वजह से सभा में हंगामा हो गया।
एस.पी.मित्तल) (11-04-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...