नवरात्र के बाद भी किशनगढ़ में डांडिया का जोश, राधिके ग्रुप ने गर्माया माहौल।

#1874
img_6362 img_6363 img_6364 img_6365
=======================
हालांकि अब नवरात्र महोत्सव समाप्त हो चुका है। लेकिन इसके बाद भी अजमेर जिले के किशनगढ़ शहर में डांडिया के जोश बना हुआ है। डांडिया आयोजन के लिए किानगढ़ में मशहूर राधिके ग्रुप की ओर से 21 अक्टूबर से तीन दिवसीय डांडिया उत्सव करवाया जा रहा है। 22 अक्टूबर को इस उत्सव में मुझे भी उपस्थित रहने का अवसर मिला। मुझे यह देख कर आश्चर्य हुआ कि नवरात्रा के बाद भी किशनगढ़ के युवाओं में डांडिया के प्रति आकर्षण बना हुआ है। कार्यक्रम के आयोजक विमल गौड, पदम कोठारी, इंद्रजीत राका, बबलू धाबाई आदि ने बताया कि इस बार नवरात्र में उपयुक्त स्थान नहीं मिला, इसलिए डांडिया का आयोजन नहीं किया जा सका था। किशनगढ़ के युवाओं की मांग को देखते हुए यह आयोजन अब करना पड़ा है। इस मौके पर मेरे साथ किशनगढ़ के एसडीएम अशोक कुमार, उपसभापति राजू बाहेती, पार्षद राकेश काकड़ा, पत्रकार अनिल दुबे, प्रकाश जांगिड़, जसवंत दारा आदि भी मौजूद रहे। राधिके ग्रुप की ओर से अतिथियों का शानदार स्वागत भी किया गया।
(एस.पी. मित्तल) (22-10-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...