अजमेर में अग्रसेन महाराज के जीवन पर कथा 28 मई से।

अजमेर में अग्रसेन महाराज के जीवन पर कथा 28 मई से।
====
अग्रवालों के कुल देवता अग्रसेन महाराज के जीवन पर आगामी 28 मई से कथा होगी। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष अशोक पंसारी ने बताया कि कथा का वाचन आचार्य नर्मदाशंकर रोजाना दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक अजमेर के जवाहर रंगमंच पर करेंगे। कथा 30 मई तक चलेगी। इसमें अग्रसेन महाराज के जीवन की जानकारी दी जाएगी। 27 मई को सायं पांच बजे मदारगेट स्थित सूरजकुंड बालाजी मंदिर से 501 महिलाओं के साथ कलश यात्रा निकलेगी जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए सोनी जी की नसिया स्थित रघुनाथ भवन में समाजसेवी विष्णु च ौधरी के प्रतिष्ठान पर समाप्त होगी। समारोह के संयोजक उमेश गर्ग और मीडिया प्रभारी शैलेनद्र अग्रवाल ने बताया कि यह पहला अवसर है जब अजमेर में अग्रसेन महाराज पर कथा हो रही है। समाज के सभी धड़े और संगठन इसमें सहयोग कर रहे हैं। कथा के संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9414003159 पर अशोक पंसारी, 9829793705 पर उमेश गर्ग तथा 7891884488 पर शैलेन्द्र अग्रवाल से ली जा सकती है। कथा को लेकर अग्रवाल समाज में भारी उत्साह है।
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...