वायु सेना चीफ धनोआ ने सरकारी आवास पर लगाया राफेल विमान का माॅडल

वायु सेना चीफ धनोआ ने सरकारी आवास पर लगाया राफेल विमान का माॅडल। राहुल गांधी अभी भी कोप भवन में।

========================

भारतीय वायुसेना के चीफ बीएस धनोआ ने अपने दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर बहुचर्चित राफेल विमान का माॅडल लगाया है। राफेल के माॅडल की चर्चा अब  इसलिए हो रही है कि धनोआ का आवास दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के ठीक सामने है। राफेल माॅडल का निशाना कांग्रेस दफ्तर की ओर ही है। धनोआ पहले ही कह चुके हैं कि राफेल विमान भारतीय वायुसेना की ताकत को और बढ़ाएगा। लोकसभा चुनाव के दौरान कांगेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को चोर ठहरा दिया था। हर चुनावी सभा में राहुल ने राफेल को मुद्दा बनाया। चूंकि इसी मुद्दे पर राहुल को तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में सफलता मिल गई थी इसलिए लोकसभा चुनाव में राहुल ने मोदी को बार-बार चोर कहने में कोई कसर नहीं छोडी। राहुल को उम्मीद थी कि जिस प्रकार तीन राज्यों की जनता ने कांग्रेस की सरकार बनवाई, उसी प्रकार देश के मतदाता केन्द्र में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनवाएंगे, लेकिन लोकसभा के परिणाम बताते हैं कि तीन राज्यों में कांग्रेस का सफाया हुआ ही, साथ ही भाजपा को अपने दम पर 303 सीटें मिल गई। लोकसभा की 542 सीटों में से कांग्रेस को मात्र 52 सीटें मिलीं। इस बुरी स्थिति के बाद से ही राहुल गांधी कोप भवन में है। राहुल ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और चाहते है कि गांधी परिवार के बाहर से किसी को अध्यक्ष बनाया जाए। 23 मई के परिणाम के बाद राहुल एक बार मीडिया के सामने हार की जिम्मेदारी लेने आए थे, लेकिन इसके बाद मीडिया से कोई संवाद नहीं किया है। 30 मई को राहुल ने एनसीपी के नेता शरद पंवार से मुलाकात की, लेकिन मीडिया से संवाद नहीं किया। 30 मई की शाम को ही राहुल गांधी केन्द्रीय मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में नजर आए थे। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी यह समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी अब कोप भवन से कैसे बाहर आएंगे। चर्चा है कि राहुल गांधी लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता बनने को तैयार है। हालांकि यह पता नहीं है कि कांग्रेस को प्रतिपक्ष के नेता का पद मिलेगा या नही, विपक्ष का नेता बनने के लिए 55 सांसदों की जरूरत है जबकि कांग्रेस के पास 52 सांसद ही है।
एस.पी.मित्तल) (31-05-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
===========
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...