नागरिकता कानून मुसलमानों के खिलाफ नहीं।

नागरिकता कानून मुसलमानों के खिलाफ नहीं।
ख्वाजा साहब की दरगाह के दीवान और धर्मगुुरु जैनुल आबेदी ने शांति की अपील करते हुए सरकार को भी सुझाव दिया।
मुस्लिम महासभा का विरोध। 

===========
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देश भर में हो रहे प्रदर्शन के बीच 19 दिसम्बर को अजमेर स्थित विश्वविख्यात सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के दीवान और मुस्लिम धर्मगुरु सैय्यद जैनुल आबेदीन अली खान ने एक बयान जारी कर देश भर के मुसलमानों से शांति बनाए रखने की अपील की है। अपने बयान में दीवान आबेदीन ने कहा कि यह कानून मुसलमानों के विरुद्ध नहीं है और इस कानून से भारत में रहने वाले किसी भी मुसलमान को डरने की जरूरत नहीं है। न ही उनकी नागरिकता को किसी भी प्रकार का खतरा है। इसके साथ ही दीवान आबेदीन ने केन्द्र सरकार से अपेक्षा की कि मुसलमानों में जो डर और भ्रम फैलाया जा रहा है उसका निदान सरकार की ओर से किया जाना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि हाईपावर कमेटी गठित की जाए जो देशभर का दौरा कर लोगों की शिकायतें सुने।  कमेटी की रिपोर्ट को संसद में रख कर सभी दलों से विचार विमर्श किया जाए और तब तक इस कानून पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि दया, मदद और रहम यदि धर्म के आधार पर होने लगेगा तो दुनिया विनाश की ओर ही जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतंात्रित देश है, जहां जनभावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। दीवान आबेदीन ने दिल्ली के जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में हुई घटना पर भी खेद जताया। उन्होंने यूनिवर्सिटी के छात्रों से भी अपील की है कि वे किसी भी स्थिति में कानून अपने हाथ में न ले। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथ में है। यश्ुवाओं को कानून के अंतर्गत ही अपनी भावनाओं को प्रकट करना चाहिए। इस अवसर पर दीवान आबेदीन ने देश में अमन चैन कायम रखने के लिए दुआ भी की।
मुस्लिम महासभा का विरोध:
मुस्लिम महासभा की ओर से 19 दिसम्बर को अजमेर के सिविल लाइन स्थित ख्वाजा मॉडल स्कूल के बाहर नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया गया। महासभा के प्रतिनिधि मोहम्मद गुफरान सिद्दिकी ने बताया कि स्कूल के समारोह में केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को आना था, इसलिए विरोध की तैयारी की गई थी। नकवी ने भी इस कानून का समर्थन किया है, इसलिए नकवी के विरुद्ध मुस्लिम समाज में नाराजगी है। महासभा से जुड़े लोगों ने कानून के विरोध में प्रदर्शन किया। महासभा ने दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान को भी चेताया है कि वे मुस्लिम विरोधी कोई काम नहीं करें।
एस.पी.मित्तल) (19-12-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-8955240680
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...