ब्लॉग का अब एप भी बना। पाठकों के लिए आसान होगा ब्लाग
#1909
ब्लॉग का अब एप भी बना। पाठकों के लिए आसान होगा ब्लाग पढऩा।
======================
सोशल मीडिया पर देश भर के पाठकों को मेरे ब्लॉग आसानी से उपलब्ध हों, इसके लिए अब मेरे ब्लॉग का एप भी बन गया है। इस एप को श्री तपस्या वेबहास्टिंग के एमडी सुमित कलसी ने नई तकनीक से बनाया है। कलसी ने बताया कि एनड्रायड फोन के उपभोक्ता गुगल प्ले स्टोर से एप को नि:शुल्क डाउनलोड कर सकते हैं। चूंकि एप को नई तकनीक से बनाया गया है, इसलिए पाठक किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं। एप को डाउनलोड करने के लिए SP MITTAL लिखना होगा। एप के जरिए पुराने ब्लॉग भी आसानी के साथ देखे जा सकते हैं। मुझे अक्सर यह शिकायत मिलती है कि वाट्सएप तकनीक से ब्लॉग नहीं मिल रहे हैं। यह सही है कि इस समय देश भर के वाट्सएप ग्रुप के एडमिनों ने मुझे जोड़ रखा है। 4-4 मोबाइल फोन के बाद भी मैं मेरे चाहने वाले पाठकों तक अपने ब्लॉग नहीं पहुंचा पा रहा हूं। इस समय अजमेर, राजस्थान और देश भर के डेढ़ हजार से भी ज्यादा वाट्सएप ग्रुप में, मैं ब्लॉग पोस्ट कर रहा हूं। हालांकि मेरे लिए यह कठिन कार्य है। इसीलिए मैं संचार क्रांति की तकनीक का अधिकतम उपयोग भी कर रहा हूं। वाट्सएप ग्रुप के साथ-साथ वेबसाइट, फेसबुक पेज, ब्लॉग पर भी खबरें पोस्ट कर रहा हूं और अब ब्लॉग का एप भी बना लिया है। मैं उम्मीद करता हूं कि एनड्रायड फोन के पाठक मेरे एप को डाउनलोड जरूर करेंगे। इसमें मेरे ब्लॉग पाठकों को जल्दी भी मिल सकेंगे। वाट्सएप के जरिए ब्लॉग न केवल विलंब से मिलते हंै बल्कि कई बार नेट की गड़बड़ी की वजह से ब्लॉग कम संख्या में मिलते हैं। एप पर सभी ब्लॉग फोटो सहित उपलब्ध होंगे। इस संबंध मं यदि और कोई जानकारी करनी हो तो सुमित कलसी से मोबाइल नंबर 9784710100 पर की जा सकती है।
(एस.पी.मित्तल) (01-11-16)
नोट: फोटोज यहां देखें। वेबसाइट www.spmittal.in
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
=============================================
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal